WPL 2023 Final: जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप? कौन है इस रेस में सबसे आगे

WPL 2023 Final, DC vs MI: आज (26 मार्च) महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. वहीं, इसके साथ ही ये भी तय होगा कि ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी के सिर पर सजेगी.

By Sanjeet Kumar | March 26, 2023 9:42 AM

WPL 2023 Final, Orange Cap: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें लीग की पहली चैंपियन बनने के लिए बेताब हैं. वहीं, इस खिताबी मुकाबले में ट्रॉफी के अलावा लीग की टॉप स्कोरर को दिया जाने वाले ऑरेंज कैप की विजेता का भी फैसला होगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस रेस में सबसे आगे है और किसके सिर ये कैप सजेगी.

ऑरेंज कैप के लिए दिल्ली की कप्तान सबसे आगे

ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हों. फिलहाल ये कैप दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग के पास है. लैनिंग 8 मैचों में 51.56 के औसत से 310 रन बनाकर सबसे आगे है. जबकि दूसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा मौजूद हैं, जिनके नाम 302 रन हैं, लेकिन अब वो इस रेस से बाहर हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की नैट सिवर ब्रंट मौजूद हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 272 रन बनाए हैं. उनका औसत लैंनिंग से भी बेहतर हैं. वह लैनिंग से केवल 38 रन पीछे हैं. वहीं, अब फाइनल मुकाबले के बाद ही साफ होगा कि ये कैप किसके सिर सजेगी.

Wpl 2023 final: जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप? कौन है इस रेस में सबसे आगे 2

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में टॉप पर रहकर सीधे डब्ल्यूपीएल फाइनल में जगह बनाई है. जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. अब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा.

कब और कहां देखें लाइव?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप फ्री में देखा जा सकता है.

Also Read: DC vs MI Dream11: यहां देखिए WPL फाइनल की बेस्ट ड्रीम 11, जो आपको बना सकती है ‘करोड़पति’

Next Article

Exit mobile version