WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2023 में अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं. गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात की टीम ने दिल्ली को 11 रनों से हरा दिया है और इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच के बाद एक बार फिर आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल आखिरी स्थान पर पहुंच गई है, जबकी मुंबई इंडियंस टॉप पर बरकरार है. तो आइए जानते हैं प्वॉइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल.
डब्ल्यूपीएल 2023 में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. मुंबई की टीम 10 अंक और +3.325 की नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. बता दें कि मुंबई की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं, मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स है, जो प्वॉइंट्स टेबल में 8 अंकों और +1.431 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. जबकि तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम मौजूद है, जो 4 अंक और -0.196 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है.
दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद गुजरात जायंट्स के पास 4 अंक हो गए हैं, लेकिन -2.523 की खराब नेट रन रेट होने की वजह से यह प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. वहीं, गुजरात की दूसरी जीत के बाद आरसीबी की टीम एक बार फिर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी ने 5 मैच हारने के बाद अपने छठे मैच में यूपी को हराकर 2 अंक हासिल जरूर किए हैं, लेकिन फिर भी वह अभी तक अंक तालिका में सबसे नीचे ही है.
Also Read: WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया, देखें तस्वीरेंबता दें कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में पांच टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. जिसमे से ग्रुप स्टेज के बाद 2 टीम बाहर हो जाएगी.