WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग में हर रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम शानदार खेल दिखा रही है. रविवार को मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. इसी के साथ मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी एकलौती ऐसी टीम हैं जिसने अब तक इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे निचे है.
मुंबई इंडियंस की टीम डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. मुंबई की टीम चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद 8 अंक और + 3.524 के बेहतर नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दहलीज पर खड़ी है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और मैच जीतना है. वहीं, मैग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. टीम ने अभी तक चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. वहीं, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स का रेट रन रेट + 2.338 है. तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम मौजूद है. यूपी को चार मैचों में से दो में हार और दो में जीत मिली है. उसका रेट रन रेट + 0.015 है.
गुजरात जायंट्स और आरसीबी की टीमें अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. गुजरात की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है और वह दो अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. उसका रन रेट रन -3.397 है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है और प्वॉइंट्स टेबल में टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है. उसका रेट रन रेट माइनस 2.648 है.
Also Read: WPL, MI vs UP: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को 8 विकेट से रौंदा, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शानदार अर्धशतकबता दें कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में पांच टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. जिसमे से ग्रुप स्टेज के बाद 2 टीम बाहर हो जाएगी.