14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023 Prize Money: चैंपियन टीम होगी मालामाल, हारने पर भी पैसों की बारिश, जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

WPL 2023 Final, DC vs MI: महिला प्रीमियर लीग 2023 के खिताबी मुकाबले में आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यहां जानिए डब्ल्यूपीएल की विजेता और रनर-अप टीम को इनामी राशि कितने रूपये की मिलेगी.

WPL 2023 Prize Money, DC vs MI: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में होगा. बतौर कप्तान मेग लैनिंग और हरमनप्रीत कौर आमने- सामने होंगी. दोनों ही टीमें लीग की पहली चैंपियन बनने के लिए बेताब हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं डब्ल्यूपीएल 2023 की विजेता और रनर-अप टीम को प्राइज मनी में कितनी धनराशि मिलेगी.

फाइनल में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में टॉप पर रहकर सीधे डब्ल्यूपीएल फाइनल में जगह बनाई है. जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. अब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा. वहीं, इस खिताब की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपये की प्राइज मनी अपने नाम करेगी. जबकि रनर-अप और तीसरे नंबर की टीम को भी इनामी राशि मिलेगी.

WPL 2023 प्राइज मनी

महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रूपये इनामी राशि के रूप में दिया जाएगा. जबकि दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल में हारने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में 3 करोड़ रूपये दिया जाएगा.

Also Read: WPL 2023 Final: जानिए किसके सिर सजेगा ऑरेंज कैप? कौन है इस रेस में सबसे आगे
यूपी वॉरियर्स को भी मिलेगी इतनी प्राइज मनी

यूपी वॉरियर्स ने इस टूर्नामेंट का अंत तीसरे स्थान पर रहकर किया. प्लेऑफ में पहुंचने वाली यूपी की टीम को एलिमिनेटर मैच में मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी. यूपी तीसरे नंबर की टीम रही, उसे 1 करोड़ रूपये इनामी राशि दी जाएगी.

WPL 2023 Prize Money

WPL 2023 Winner Prize Money: 6 करोड़ रूपये

WPL 2023 Runner-Up Prize Money: 3 करोड़ रूपये

WPL 2023 Prize Money for 3rd Place: 1 करोड़ रूपये

कब और कहां देखें लाइव?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप फ्री में देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें