WPL 2023 RCB vs UP: महिला प्रीमियर लीग में आज (10 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यूपी वॉरियर्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही है और अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है. जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम अब तक दो में से एक मैच जीत चुकी है. ऐसे में बैंगलौर टीम इस मैच में जीत का खाता खोलने के के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए मैच से पहले जानते दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स.
महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक का सफर बेहद खराब रहा है. टीम ने लगातार तीन मैच हारे हैं. कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन जैसे खिलाड़ियों के फार्म के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. टीम अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है. वहीं, एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वारियर्स की टीम ने भी 1-1 मैच जीते और हारे हैं. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यह सीजन का चौथा मैच होगा. इस मैदान पर टीमों ने आसानी से 200 रन बना लिए हैं. टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और इस मैच में भी ऐसा ही हो सकता है. पिछले पांच टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन रहा है.
Also Read: WPL 2023 Points Table: लगातार तीन जीत के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर, जानिए क्या है बाकी टीमों का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्स मैच शुक्रवार (10 मार्च) को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट/डेन वैन नीकेर्क, पूनम खेमनार, रेणुका सिंह ठाकुर, श्रेयंका पाटिल और प्रीति बोस/कोमल जंजाद.
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़