WPL 2023 Schedule: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में डब्ल्यूपीएल 2023 का शेड्यूल जारी किया है. इस लीग का आगाज 4 मार्च से होगा. सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. वहीं, 26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकबला खेला जाएगा. यहां जानिए इन मैचों की टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सभी जानकारी.
आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स हैं. सभी ने कुल 87 खिलाड़ियों को साइन किया है, जिनमें से 30 विदेशी क्रिकेटर हैं. इन 5 टीमों के बीच कुल 22 टी20 मैच खेले जाएंगे. जिनमें 20 मैच लीग, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच शामिल है. बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2023 के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.
🗓️ Mark Your Calendars
Get Ready to support your favourite teams 👏 👏
The schedule for the inaugural edition of Women's Premier League is here 🔽 #WPL pic.twitter.com/O1HHvRUh0k
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2023
WPL 2023 के 4 डबल हेडर में, पहला मैच दोपहर 3:30 PM बजे से शुरू होगा, जबकि सभी शाम के मैच 7:30 PM से शुरू होंगे. महिला प्रीमियर लीग 2023 का प्रसारण Sports18 टीवी चैनल पर किया जाएगा. वहीं, आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकेंगे.
Also Read: WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के लिए जर्सी का किया अनावरण, आप भी देखें फर्स्ट लुक
4 मार्च GT vs MI, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
5 मार्च RCB vs DC शाम 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
5 मार्च UPW vs GG शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मार्च MI vs RCB शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
7 मार्च DC vs UPW शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
8 मार्च GG vs RCB, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
9 मार्च DC vs MI शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
10 मार्च RCB vs UPW शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
11 मार्च GG vs DC शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
12 मार्च UPW vs MI शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
13 मार्च DC vs RCB शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 मार्च MI vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
15 मार्च UPW vs RCB शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
16 मार्च DC vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
18 मार्च MI vs UPW दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
18 मार्च RCB vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च GG vs UPW दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च MI vs DC शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च RCB vs MI दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च UPW vs DC शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
24 मार्च एलिमिनेटर शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
26 मार्च, फाइनल शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम