WPL 2023: आज गुजारत से भिड़ेगी यूपी की टीम, मुंबई के सामने होगी दिल्ली की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव
Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (20 मार्च) तीसरा डबल हेडर खेला जाएगा. पहले मैच में गुजरात जायंट्स की भिड़ंत यूपी वॉरियर्स होगी. जबकि दूसरे मुकाबले मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यहां जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव.
WPL 2023 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (20 मार्च) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि दूसरे मुकाबले मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. अंतिम चार में जगह बनाने के के लिए यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम है. ऐसे में इन टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए आपको बताते हैं इन मैचों का लाइव प्रसारण कब और कहां किया जाएगा और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर बरकरारपिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में हार झेलने के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर बरकरार है. मुंबई की टीम 10 अंक के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, यूपी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है. टीम के 6 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह तीसरे पायदान पर है. जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है, जो 6 में से चार मैच जीतकर 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. गुजरात जायंट्स सात में से केवल 2 मैच जीत कर 4 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है.
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. जबकि मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
Also Read: MS Dhoni को लेकर दीपक चाहर ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- IPL 2023 के बाद भी खेलेंगे धोनी! आखिरी 2 टीमें होंगी बाहरबता दें कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में पांच टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. जिसमे से ग्रुप स्टेज के बाद 2 टीम बाहर हो जाएगी.