23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: DC ने MI को दिया 172 रनों का लक्ष्य, ऐलिस कैप्सी ने खेली अर्धशतकीय पारी

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आगाज आज यानी 23 फरवरी से हो गया है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. न बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 120 गेंदों में 172 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना ये है कि क्या मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आगाज आज यानी 23 फरवरी से हो गया है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग संभाल रही है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से स्टार बल्लेबाज ऐलिस कैप्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रन बनाए. ऐलिस कैप्सी की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 171 रन बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 120 गेंदों में 172 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना ये है कि क्या मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है.

हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम सामने वाली टीम को काम के स्कोर पर रोकना चाहते हैं. यही एकमात्र कारण है कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. हमारी टीम संतुलित है. साथ ही पूरी टीम सकारात्मक दिख रहे हैं. हम चीजों को सरल रखना चाहते हैं और अपनी योजनाओं पर कायम रहना चाहते हैं.

मेग लैनिंग ने टॉस हारकर ये कहा

यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, इसमें खूब रन बनेंगे. मुंबई एक अच्छी टीम है और चुनौती का इंतजार कर रही है. मैं वास्तव में इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रही थी. तैयारियां अच्छी हैं, टीम अच्छी तरह से व्यवस्थित है, बस मैं चाहती हूं कि टीम बेहतर प्रदर्शन करे. हम चार तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर रहे हैं. पूरी पारी के दौरान कुछ अच्छे विकल्प हैं.

MI vs DC : पिच रिपोर्ट

wpl 22024 का पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर काफी लंबे-लंबे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद ट्रैक साबित हुआ है और आज भी दोनों टीमों की बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगी. वहीं गेंदबाजी में, शुरुआत में तेज गेंदबाजों और मध्य के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

मुंबई इंडियंस महिला  टीम संभावित प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज , यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) , एनआर साइवर , एच कौर (कप्तान) , एसी केर , अमनजोत कौर , पी वस्त्राकर , एस इस्माइल , जिंतिमनी कलिता , अमनदीप कौर , एस इशाक

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम संभावित प्लेइंग 11

शैफाली वर्मा , एमएम लैनिंग (कप्तान) , जी रोड्रिग्स , एम कप्प , एलिस कैप्सी , ए सदरलैंड , एस पांडे , टी भाटिया (विकेटकीपर) , राधा यादव , पूनम यादव , तितास साधु

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन और फातिमा जाफर.

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

शैफाली वर्मा , मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, टिटास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन/ लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल और स्नेहा दीप्ति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें