12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को 29 रनों से हराया, टॉप का स्थान रखा बरकरार

कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स के तूफानी अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) टी20 मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 29 रन से हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.

कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स के तूफानी अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) टी20 मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 29 रन से हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 192 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस की पारी को आठ विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. दिल्ली की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और टीम आठ अंक के साथ तालिका में टॉप पर है. मुंबई की टीम की यह पांच मैचों में दूसरी हार है.

WPL 2024: मुंबई नहीं हासिल कर पाया लक्ष्य

डब्ल्यूपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मुंबई की पहली हार है. लैनिंग ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 38 गेंद में 53 रन की पारी खेली. मौजूदा सत्र में अपने तीसरे अर्धशतक के साथ उन्होंने तीन उपयोगी साझेदारियां की. प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा ने इसके बाद 33 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 69 रन बनाये और टीम को 200 रन के के करीब पहुंचाया. शेफाली वर्मा (28) और ऐलिस कैप्सी (19) ने भी आक्रामक पारियां खेली. मुंबई इंडियंस के लिए पूजा वस्त्राकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रही. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. साइका इशाक, शबनीम इस्माइल और हेले मैथ्यूज विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज थे. मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने 27 गेंद में सात चौके की मदद से 42 रन बनाए. हेली मैथ्यूज ने 29 जबकि संजीवन सजना ने 14 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 24 रन बनाए.

WPL 2024: जोस जेनासन ने चटकाए 3 विकेट

दिल्ली के लिए जोस जेनासन ने 21 रन देकर तीन जबकि मरीजान कैप ने 37 रन देकर दो विकेट लिए. शिखा पांडे, टिटास साधु और राधा यादव ने एक-एक विकेट चटकाए. बेंगलुरु चरण की शानदार सफलता के बाद डब्ल्यूपीएल का कारवां दिल्ली पहुंचा लेकिन मैदान का ज्यादातर हिस्सा दर्शकों से खाली रहा. लक्ष्य का बचाव करते हुए मरीजान कैप और शिखा पांडे ने शुरुआती दो ओवरों में क्रमश: यास्तिका भाटिया (छह) और नैट सिवर ब्रंट (पांच) को चलता कर दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलायी। दूसरे छोर से हेली मैथ्यूज ने तीन चौके जड़ मुंबई की रन गति को बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मरीजान ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (छह रन) को पवेलियन की राह दिखाकर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी.

WPL 2024: जेमिमा रही नॉटआउट

पावरप्ले के आखिरी ओवर में जेस जोनासन ने मैथ्यूज की 17 गेंद में 29 रन की पारी को खत्म किया. एमिलिया केर ने टिटास साधु के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर जेमिमा को कैच थमा बैठी जिससे मुंबई ने नौवें ओवर में 68 रन तक पांच विकेट गंवा दिए. अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर ने इसके बाद संभल कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ने पर ध्यान दिया. पूजा (22 गेंद में 17 रन) जहां तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी.

WPL 2024: शेफाली ने खेली कमाल की पारी

अमनजोत ने 14वें ओवर में राधा यादव और 15वें ओवर में शिखा के खिलाफ दो-दो चौके जड़कर जरूरी रनगति को कम करने की कोशिश की लेकिन जोनासन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. सजना ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाये लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था. इससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों की बेरुखी के बावजूद दिल्ली के बल्लेबाजों का हौसला कम नहीं हुआ. लैनिंग और शेफाली ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलायी. शेफाली ने तेज गेंदबाज शबनीम के खिलाफ दो चौके जड़े. तीसरे ओवर में इशाक ने उनका कैच टपकाकर जीवन दान दिया. लैनिंग ने सिवर ब्रंट के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने इसी ओवर में चौका भी लगाया जिससे टीम ने 14 रन बटोरे. शेफाली ने भी इसके बाद शबनीम के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने उन्हें आउट कर बदला पूरा किया. पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 56 रन था.

WPL 2024: मुंबई नहीं कर पाई वापसी

कैप्सी ने लैनिंग के अच्छे से साथ दिया. वह 10वें ओवर में हेले मैथ्यूज की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में गेंद को स्टंप पर मार बैठी. उन्होंने इससे पहले तीन चौकों की मदद से 31 रन जोड़े. लैनिंग ने 12वें ओवर में अमेलिया केर की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया, जिन्होंने उस ओवर में 20 रन दिए. इसी ओवर में दिल्ली ने 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर पूजा के खिलाफ चौका लगाकर 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि अगले ही गेंद पर आउट हो गयी. इसके बाद मुंबई ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जेमिमा ने लगातार बाउंड्री लगाकर रन रेट को बढ़ा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी पांच ओवरों में 69 रन बनाए. जेमिमा ने 19वें ओवर में साइवर-ब्रंट की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें