WPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. स्मृति मंधाना की दिल्ली कैपिटल्स पहले गेंदबाजी करेगी. दिल्ली अगर आज का मुकाबला जीत जाता है तो वह मुंबई इंडियंस को पछाड़कर अंक तालिका में नंबर वन बन सकता है. तालिका में आरसीबी की टीम तीसरे नंबर पर है. एक बड़ी जीत उसे दिल्ली के ऊपर दो नंबर पर पहुंचा सकती है. हालांकि दिल्ली से जीतना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि इस टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
WPL 2024: क्या कहना है कप्तानों का
टॉस हारने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. लेकिन हमें लक्ष्य पीछा करने में भी कोई आपत्ति नहीं है. हमारी टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. हमारा अब तक का सफर अच्छा रहा है. पहले मैच से ही दबाव है और मुझे लगता है कि दबाव से खिलाड़ियों का भला होता है. वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हम आज रात पहले बल्लेबाजी करेंगे. अच्छी सतह दिख रही है. इसमें गेंदबाजों के लिए भी कुछ होगा. यह एक लंबा टूर्नामेंट है. लगातार खेलना गेंदबाजों के लिए कठिन हो सकता है.
WPL 2024: बड़े स्कोर की उम्मीद
पिच की बात करें तो इस मैदान पर शनिवार को लगभग 400 रन बने. इस पर बहुत अधिक घास नहीं है. बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट रहा है. आज के मुकाबले में भी बड़े स्कोर बनने की संभावना है. इस सीजन की शुरुआत में दिल्ली ने चिन्नास्वामी में आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की थी. लेकिन आज कौन सी टीम जीतेगी इसका फैसला खेल के बाद ही होगा. दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों में दर्शकों का मनोरंजन करने की क्षमता है. यह मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.
WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कसाट, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, तितास साधु.