Loading election data...

WPL 2024: एलिसे पेरी ने जड़ा ऐसा छक्का, चकनाचूर हो गई टाटा पंच कार की कांच, रिएक्शन वायरल

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार बल्लेबाज एलिसे पेरी ने यूपी वारियर्स के खिलाफ एक ऐसा छक्का जड़ा कि डिस्प्ले में खड़ी टाटा पंच कार की कांच टूट गई. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | March 5, 2024 2:42 PM
an image

WPL 2024: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्स पर बड़ी जीत दर्ज की. आरसीबी के बल्लेबाजों खूब चौके और छक्के लगाए. कप्तान स्मृति मंधाना और स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले. दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा. दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दमपर आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन के मजबूत स्कोर बनाया. दो मैचों की हार के सिलसिले से बाहर निकलने के लिए आरसीबी ने सोफी डिवाइन की जगह पर एस मेघना को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने तेज शुरुआत तो दी, लेकिन वह 28 रन बनाकर आउट हो गईं.

WPL 2024: स्मृति मंधाना ने जड़े 80 रन

एम मेघना और कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 51 रनों की साझेदारी की. मंधाना ने 50 गेंद पर 80 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए, जो उनका अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. मंधाना के अलावा एलिसे पेरी ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. पेरी ने 58 रनों की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जड़ा. उनका एक छक्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Aslo Read: WPL 2024: आरसीबी ने यूपी वारियर्स को 23 रनों से हराया, अंक तालिका में पहुंचा तीसरे नंबर पर

WPL 2024: चकनाचूर हो गई कार की कांच

एलिसे पेरी को जो छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस छक्के ने डिस्प्ले में रखी टाटा पंच ईवी कार का काच तोड़ दिया. पेरी का छक्का कार के पीछे वाली सीट की खिड़की की कांच पर गिरा और वह चकनाचूर हो गया. इसके बाद पेरी का रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पेरी ने मंधाना के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 64 गेंदों पर 95 रन जोड़कर अपनी टीम को एक स्कोर की ओर बढ़ाया.

WPL 2024: 175 रन ही बना सकी यूपी वारियर्स की टीम

198 रनों के जवाब में यूपी की टीम आठ विकेट पर 175 रन ही बना सकी. कप्तान एलीसा हीली ने अर्धशतक जड़ा. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 33 और पूनम खेमर ने 31 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए. आरसीबी की ओर से सोफी डिवाइन, सोफी मॉलीनेक्स, गॉर्जिया वरेहम और आशा शोभना ने दो-दो विकेट चटकाए. रेणुका ठाकुर सिंह काफी महंगी साबित हुईं और 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 30 रन लुटाए.

Aslo Read: WPL 2024: स्मृति मंधाना के ताबड़तोड़ 80 रनों के दम पर आरसीबी ने यूपी को दिया 199 रनों का लक्ष्य

WPL 2024: यूपी की वृंदा दिनेश चोट के कारण बाहर

यूपी वॉरियर्स की वृंदा दिनेश 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद डब्ल्यूपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गई हैं. यूपी ने विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री को उनके आधार मूल्य 10 लाख रुपये पर वृंदा के प्रतिस्थापन के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है. उमा ने हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिए खेला था और वह भारत ए इमर्जिंग टीम का भी हिस्सा थीं. इसी टीम ने एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 जीता था.

Exit mobile version