25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024 Final: 113 रनों पर सिमट गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ट्रॉफी जीतने के लिए आरसीबी को मिला आसान लक्ष्य

WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 113 के छोटे से स्कोर पर रोक दिया. आरसीबी को इस खिताबी जीत के लिए अब 20 ओवर में 114 रन बनाने होंगे, जो ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 113 के छोट से स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. दिल्ली की पारी 18.3 ओवर में सिमट गई. टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी. पहले पावर प्ले में 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बने. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. इसके बाद सोफी मोलीनक्स ने शेफाली को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई. उसी ओवर में मोलीनक्स ने दो और विकेट चटकाए. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स और एलिसे कैप्सी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इस झटके दिल्ली उबर ही नहीं पाया और 18.3 ओवर में टीम आउट हो गई.

WPL 2024 Final: शेफाली वर्मा ने बनाए 44 रन

दिल्ली की ओर से केवल चार बैटर दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. दिल्ली अपने शानदार शुरुआत का फायदा ही नहीं उठा पाई. शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 44 रन बनाए. उन्होंने 27 गें पर दो चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान लैनिंग ने 23 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. श्रेयांका पाटिल ने उन्हें पगबाधा आउट किया. श्रेयांका आरसीबी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3.3 ओवर में चार विकेट अपने नाम किए.

WPL 2024 Final: तानिया भाटिया आखिर में आईं बल्लेबाजी के लिए

दिल्ली की ओर से मारियाने काप 8 रन बनाने में कामयाब रहीं. जबकि उनके बाद जेस जोनासन केवल तीन रन बनाकर आउट हुईं. राधा यादव ने आखिरी ओवर में थोड़ी बहादुरी दिखाई और एक ही ओवर में दो चौके लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन वह भी 12 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं. मीनू मनी ने पांच और अरुंधती रेड्डी ने 10 रनों की पारी खेली. शिखा पांडे पांच रन बनाकर नाबाद रहीं. आखिरी विकेट तानिया भाटिया का था जो खाता भी नहीं खोल सकीं.

WPL 2024 Final: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें