14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: GG ने RCB को दिया 108 रनों का लक्ष्य, सोफी मोलिनेक्स ने झटके तीन विकेट

WPL 2024 का पांचवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. GG ने RCB को 120 गेंदों में 108 रनों का लक्ष्य दिया है.

WPL 2024 का पांचवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. कप्तान बेथ मूनी सात गेंद में आठ रन ही बना सकी. लिचफील्ड भी 5 रन  का ही योगदान दे सकीं. वेदा ने 15 गेंद में नौ रन बनाए. हरलीन 31 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हुई. एश्ले गार्डनर ने 12 गेंद में सात रन बनाए. ब्राइस तीन रन ही बना सकी. गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 120 गेंदों में 108 रनों का लक्ष्य दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हराया था, जबकि गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. आठ मैच में दोनों टीमें 2-2 मैच ही जीत सकी थी.

RCB ने की कमाल की गेंदबाजी

गेंदबाजी के दौरान आरसीबी की टीम काफी आक्रामक दिखी. आरसीबी के तरफ से महिला स्पिन गेंदबाज सोफी मोलिनेक्स ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं रेणुका ठाकुर सिंह ने दो और जॉर्जिया वेयरहैम ने एक विकेट चटकाए. आरसीबी के गेंदबाजों के सामने  गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज जूझते नजर आए.

स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले फील्डिंग करना चाहेंगे. पहले पांच ओवरों में इसमें कुछ न कुछ है और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में इसे देखना हमेशा अच्छा होता है. पिछला गेम शानदार था, करीबी जीतें हमेशा विशेष होती हैं और वे टीम को आगे ले जाती हैं. हम सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. पहला गेम निश्चित रूप से महत्वपूर्ण था लेकिन अतीत को भूलकर आगे बढ़ना भी महत्वपूर्ण है. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं की है.

बेथ मूनी ने टॉस हारकर ये कहा

आपको इस तरह की भीड़ को गले लगाने की कोशिश करनी होगी. हमने यहां-वहां कुछ बैठकें की हैं, ये टूर्नामेंट वास्तव में तेजी से होते हैं, हमें परिणाम प्राप्त करने से पहले पद्धति पर विश्वास करने और प्रक्रियाओं को सही करने की आवश्यकता है. हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, उनमें से कुछ को चूकना पड़ेगा लेकिन अवसर मिलेंगे. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं की है.

RCB vs GG: हेड टू हेड आंकड़े

हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो आरसीबी और जीजी पिछले साल WPL 2023 में दो बार आमने सामने आए थे, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता था. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में गुजरात ने पहला मुकाबला 11 रन से जीता. वहीं जब टीमें दूसरी बार भिड़ीं तो बैंगलोर ने उसी स्थान पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11

सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

WPL 2024: गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह

गुजरात जाइंट्स महिला टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहु, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुम पठान, मन्नत कश्यप , शबनम एमडी शकील, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम

सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, दिशा कसाट, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें