profilePicture

WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने यूपी को दिया 153 रनों का लक्ष्य, कप्तान बेथ मूनी ने जड़े नाबाद 74 रन

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यूपी वारियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने 152 रन बनाए. यूपी को यह मुकाबला जीतने के लिए 153 रन बनाने होंगे. दोनों ही टीमों को जीत की जरूरत है.

By AmleshNandan Sinha | March 11, 2024 9:30 PM
an image

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के सोमवार के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात की सलामी जोड़ी लाउरा वॉलवार्ड और बेथ मूनी ने टीम को शानदार शुरुआज दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को सोफी एसलेस्टन ने लाउरा को आउट कर तोड़ा. लेकिन कप्तान मूनी अंत तक टिकी रहीं और आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार पांच चौके लगाए. लाउरा ने 30 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली. दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.

WPL 2024: सोफी ने चटकाए 3 विकेट

यूपी ने अपने गुजरात के खिलाफ अपने सात गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया. सोफी एक्लेस्टन सबसे सफल रहीं. उन्होंने अपने चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू को एक-एक सफलता मिली. यूपी को इस मुकाबले को जीतने के लिए 20 ओवर में 153 रन बनाने होंगे. यूपी की बल्लेबाजी मजबूत है. अगर वे धैर्य से खेलें तो यह लक्ष्य उनके लिए दिल्ली में बहुत बड़ा नहीं होगा.

WPL 2024: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा

मुकाबला जब से दिल्ली में शिफ्ट हुआ है, पहले बल्लेबाजी करने वाली अधिकतर टीमों ने जीत दर्ज की है. ऐसी परंपरा बन गई है कि जो भी टीम टॉस जीत रही है वह पहले बल्लेबाजी कर रही है. कई रोमांचक मुकाबलों में टीमों ने एक रन से भी मैच जीते हैं. कुल पांच टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. एक और स्थान के लिए आरसीबी, यूपी वारियर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है. आरसीबी के लिए उम्मीद ज्यादा है.

WPL 2024: प्लेइंग इलेवन

यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी.
गुजरात जायंट्स : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील.

Next Article

Exit mobile version