18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: MI की लगातार दूसरी जीत, हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी

WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने थी. हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 46 रन बनाए. उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाया.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. WPL 2024 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं, शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने यूपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. रविवार को WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. गुजरात जाइंट्स की टीम ने मुंबई को 120 गेंदों में 127 रनों का लक्ष्य दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई की टीम ने आसानी से कर लिया. टीम के तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 46 रन बनाए. उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाया. बता दें, मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन खिताब जीता था. वहीं दूसरे सीजन में टीम ने रोमांचक जीत के साथ शुरुआत की है.

हरमनप्रीत कौर और अमेलिया ने जोड़े महत्वपूर्ण रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की ओर से हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने 66 रनों का पार्टनरशीप करते हुए टीम को जीत दिलाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी के दौरान 41 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए. वहीं केर ने 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए.

शबनीम इस्माइल और अमेलिया केर ने की शानदार गेंदबाजी

मुंबई की और से गेंदबाजी के दौरान शबनीम इस्माइल और अमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. शबनीम इस्माइल ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं अमेलिया केर ने 17 रन देकर चार विकेट झटके.

बेथ मूनी ने टॉस हारकर ये कहा

यह 50-50 कॉल जैसा था, यह एक नया विकेट है और हमें पहले इसे बल्ले से देखने में कोई आपत्ति नहीं है. तैयारी बहुत अच्छी रही है, हमें कुछ रोमांचक संभावनाएं मिली हैं और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसके पीछे का कारण यहां का ओस है, यही कारण है कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. पिछले मैच में हमने काफी रन दे दिये थे और आज हमें अधिक अनुशासित रहना होगा. हम सामने वाली टीम को कम के स्कोर पर रोकने की पूरी कोसिस करेंगे.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, मेघना सिंह

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक

गुजरात जाइंट्स टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, त्रिशा पूजिता, काशवी गौतम, तरन्नुम पठान, कैथरीन ब्राइस, लॉरेन चीटल

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग, हुमैरा काज़ी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें