WPL 2024: MI vs RCB एलिमिनेटर मैच से पहले जानें, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
WPL 2024 का 21वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
WPL 2024 का 21वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला जा रहा है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें ये एक एलिमिनेटर मैच होगा. जिसमें हारने वाली टीम मैच से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. जहां उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. पॉइंट्स टेबल की बात करे, तो मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर हैं. बता दें, पिछले साल खेले गए WPL 2023 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने फाइनल का खिताब जीता था. इस बार भी इनका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनान की होगी. वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम भी इस मुकाबले को जीतकर पहले बार फाइनल खेलना चाहेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
WPL 2024: MI vs RCB: पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. छोटी बाउंड्री होने के कारण इस मैदान पर अधिक रन बनते हैं. पिछले कुछ मुकाबलों में ये देखने को भी मिला है. बता दें, पिछले साल के विश्व कप के दौरान, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह असाधारण रूप से सपाट थी, जिसके कारण उच्च स्कोरिंग मैच हुए और टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन के आंकड़े को पार कर गई. आगामी मैच के लिए भी ऐसी ही पिच की स्थिति की उम्मीद है.
MI vs RCB: मौसम रिपोर्ट
AccuWeather के अनुसार, आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आस-पास का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मैच के दौरान हवा की गति 30 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 16 किमी/घंटा होगी. बारिश की संभावना नहीं होने के कारण सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
WPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमरिया काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर क्या
WPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम
अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना। अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम
आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (वापस ली गई), इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनक्स