WPL 2024: MI vs UP मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
WPL 2024 का आज छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनोंं टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
WPL 2024 का आज छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एमआई का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने लगातार दो गेम जीते हैं. उन्होंने दोनों खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार तीन मैचों में जगह बनाने के लिए उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा. मुंबई की नजर जीत की हैट्रिक लगाने की होगी. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छे लय में नजर आ रही है. वहीं यूपी वारियर्स अपने दोनों मुकाबले हारकर आज अपना तीसरा मुकबला खेलने के लिए मैदान पर उतर रही है. यूपी वारियर्स की नजर अपनी पहली जीत पर होगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनोंं टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
WPL 2024: MI vs UP: हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स WPL के पिछले सीजन में तीन बार आमने सामने आ चुकी है. जिसमें एमआई ने दो मैच जीते और यूपी वारियर्स ने एक मैच जीते हैं. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को आठ विकेट से मात दिया था. वहीं नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में यूपी वारियर्स ने जोरदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया था. नवी मुंबई में एलिमिनेटर में दोनों पक्ष फिर से भिड़े, जिसमें एमआई ने 72 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी.
खेले गए मैच – 3
मुंबई इंडियंस द्वारा जीते गए मैच– 2
यूपी वारियर्स द्वारा जीते गए मैच – 1
बिना परिणाम वाले मिलान – 0
WPL 2024: MI vs UP: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बेंगलुरु का आसमान साफ रहेगा. दिन की शुरुआत में अधिकतम तापमान 29° सेल्सियस रहने की उम्मीद है . हवा की गति लगभग 16 किमी/घंटा रहेगी. आर्द्रता सूचकांक 28 प्रतिशत के आसपास रहेगा.
MI vs UP: पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मुकाबले में बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण लग रही थी. आम तौर पर, आयोजन स्थल का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है, लेकिन इस्तेमाल की गई सतह बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है. पिच पर दरार आने की वजह से वहां की पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को अधिक मिल सकती है. दरार होने की वजह से गेंद पिच पर रुक कर बल्लेबाज तक पहुंचेगी. ऐसी स्थिति में स्पिन गेंदबाजों को विकेट मिलने में मदद मिलेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक
यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), चमारी अथापथु, वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे/अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना
यूपी वारियर्स महिला टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, लक्ष्मी यादव , पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, चमारी अथापथु, डेनिएल व्याट
मुंबई इंडियंस महिला टीम
यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग, हुमैरा काज़ी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर