WPL 2024: MI vs UP मैच से पहले जानें, बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
WPL 2024 का आज छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
WPL 2024 का आज छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्स (UP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एमआई का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने लगातार दो गेम जीते हैं. उन्होंने दोनों खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार तीन मैचों में जगह बनाने के लिए उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा. मुंबई की नजर जीत की हैट्रिक लगाने की होगी. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छे लय में नजर आ रही है. वहीं यूपी वारियर्स अपने दोनों मुकाबले हारकर आज अपना तीसरा मुकबला खेलने के लिए मैदान पर उतर रही है. यूपी वारियर्स की नजर अपनी पहली जीत पर होगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
MI vs UP: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बेंगलुरु का आसमान साफ रहेगा. दिन की शुरुआत में अधिकतम तापमान 29° सेल्सियस रहने की उम्मीद है . हवा की गति लगभग 16 किमी/घंटा रहेगी. आर्द्रता सूचकांक 28 प्रतिशत के आसपास रहेगा.
MI vs UP: पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मुकाबले में बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण लग रही थी. आम तौर पर, आयोजन स्थल का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है, लेकिन इस्तेमाल की गई सतह बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है. पिच पर दरार आने की वजह से वहां की पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को अधिक मिल सकती है. दरार होने की वजह से गेंद पिच पर रुक कर बल्लेबाज तक पहुंचेगी. ऐसी स्थिति में स्पिन गेंदबाजों को विकेट मिलने में मदद मिलेगी.
WPL 2024: मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक
WPL 2024:यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), चमारी अथापथु, वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे/अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना
WPL 2024:यूपी वारियर्स महिला टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, लक्ष्मी यादव , पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, चमारी अथापथु, डेनिएल व्याट
WPL 2024:मुंबई इंडियंस महिला टीम
यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग, हुमैरा काज़ी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर