17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने यूपी को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत कौर ने बनाए 95 रन

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने शनिवार को गुजरात जायंट्स को हराकर इतिहास रच दिया. मुंबई एक बार फिर टेबल टॉपर बन गई है. हरमनप्रीत कौर ने 95 रनों की पारी खेली. वह केवल पांच रनों से शतक से चूक गईं.

WPL 2024: कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 95 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से हरा दिया. हरमनप्रीत ने 48 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के लगाए. वहीं सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 36 गेंद में 49 रन की पारी खेली. इससे पहले कप्तान बेथ मूनी और डी हेमलता के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने सात विकेट पर 190 रन बनाये थे लेकिन मुंबई ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. यास्तिका और हेली मैथ्यूज (18) ने मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 6.3 ओवर में 50 रन जोड़े. यास्तिका और नेट साइवन ब्रंट हालांकि टीम के सौ रन बनने से पहले आउट हो गई.

WPL 2024: हरमनप्रीत ने बनाए 95 रन

आखिरी पांच ओवर में मुंबई को 72 रन की जरूरत थी. हरमनप्रीत ने 40 के स्कोर पर स्नेह राणा की गेंद पर सीमारेखा के पास फोबे लिचफील्ड से मिले जीवनदार का पूरा फायदा उठाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिए एमेलिया केर (12) के साथ 38 गेंद में 93 रन की अटूट साझेदारी की. उन्होंने राणा के डाले 18वें ओवर में 24 रन बनाए. इससे पहले गुजरात टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उसने सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें हेली मैथ्यूज ने आउट किया.

WPL 2024: मूनी और हेमलता ने की शानदार साझेदारी

मूनी ने 35 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली. वहीं हेमलता ने 40 गेंद में 74 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 11 ओवरों में 121 रन की साझेदारी की. लगातार दूसरा अर्धशतक जमाने वाली बूनी और हेमलता ने इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर खेला. मूनी ने नेट स्किवेर ब्रंट को स्ट्रेट छक्का लगाया और शबनम इस्माइल को लगातार दो चौके जड़े.

WPL 2024: गुजरात ने आखिरी 4 विकेट 28 रन पर गंवाएं

तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को मूनी ने विकेटकीपर के पीछे से स्कूप शॉट पर दो छक्के लगाये. दूसरी ओर हेमलता ने लेग स्पिनर एमेलिया केर को दसवें ओवर में दो चौके और एक छक्के समेत 15 रन निकाले. मूनी ने अपना अर्धशतक 27 गेंद में पूरा किया और हेमलता ने 28 गेंद में यह आंकड़ा छुआ. मूनी 14वें ओवर में स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद अपना विकेट गंवा बैठी जिससे गुजरात की रन गति पर अंकुश लगा । ऑफ स्पिनर साजना सजीवन ने उन्हें पवेलियन भेजा. हेमलता को इस्माइल ने आउट किया. गुजरात ने आखिरी चार विकेट 28 रन के भीतर गंवाये.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें