17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को जीत के लिए दिया 161 रनों का लक्ष्य

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है. खराब शुरुआत के बाद भी मुंबई ने सम्मानजनक स्कोर बनाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर शानदार पारी खेली.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के गुरुवार के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद मुंबई को पहला झटका दूसरे ही ओवर में हेली मैथ्यूज के रूप में लगा, जिन्हें चमारी अटापट्टू ने आउट किया. मैथ्यूज केवल चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. उस समय टीम का स्कोर केवल 8 रन था. उसके बाद यास्तिका भाटिया भी सस्ते में आउट हो गईं. यास्तिका को भी चमारी ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. 17 के स्कोर पर मुंबई ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया.

WPL 2024: साइवर ब्रंट ने खेली 45 रनों की पारी

इसके बाद नेट साइवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 59 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर पहुंचाया. ब्रंट का विकेट 76 के स्कोर पर गिरा, वह खुद 31 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत ने फिर अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की और वह साइमा ठाकोर की गेंद पर बोल्ड हो गईं. अमेलिया 16वें ओवर में 39 के स्कोर पर रनआउट हो गईं. फिर एस संचना ने 14 गेंद पर 22 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 160 तक पहुंचाया.

Also Read: WPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं UP vs MI मैच

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने बनाए 160 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन यूपी के गेंदबाजों को इसका श्रेय देना होगा कि उन्होंने कई मौके पर रनों की गति पर ब्रेक लगाया. यूपी ने दिल्ली के 6 बैटरों को आउट किया. चमारी ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. एक-एक विकेट राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और सादमा ठाकोर को मिले. यूपी को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 20 ओवर में 161 रन बनाने होंगे. मैदान में ओस नहीं है तो यूपी के बल्लेबाजों को इसका फायदा जरूर मिलेगा.

WPL 2024: यूवी वारियर्स को जीत की दरकार

आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टीमों को अपना स्कोर आगे बढ़ाना होगा. मुंबई ने अब तक 5 मुकाबलों में तीन में जीत दर्ज की है और आरसीबी से एक स्थान नीचे अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. जबकि यूपी की टीम दो मैच जीतकर चौथे नंबर पर है. ऐसे में दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतकर अंक तालिका में अपने स्थान को ऊपर ले जाना चाहेंगी. नंबर वन पर रहने वाली टीम को फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा. दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों को क्वालीफायर खेलना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें