14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी बचाने के लिए करना होगा यह काम, हरमनप्रीत कौर ने बताया प्लान

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस बार भी ट्रॉफी जीतने का पूरा भरोसा है.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को लगता है कि आगामी महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL 2024) में खिताब बरकरार रखने के लिए विभिन्न परिस्थितियों के अनुरूप ढलना अहम होगा. डब्ल्यूपीएल 23 फरवरी से 17 मार्च तक बेंगलुरु और नयी दिल्ली में खेला जायेगा. पिछले साल शुरुआती चरण मुंबई में खेला गया था और मेजबानों ने चिर परिचित परिस्थितियों और दर्शकों के समर्थन से हरमनप्रीत की अगुआई में खिताब जीता था.

मुंबई से अलग होंगी परिस्थितियां
हरमनप्रीत ने प्रेस कांफ्रेंस में ‘पीटीआई टीवी’ से कहा, ‘बेंगलुरु में परिस्थितियां मुंबई से अलग होंगी. मुझे दिल्ली में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है इसलिए मुझे नहीं पता कि दिल्ली में कैसा विकेट होगा.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम इन चीजों से जल्दी सांमजस्य बिठा लेते हैं तो इससे पता चलेगा कि बतौर टीम हम कितने अच्छे हैं. हमें इन चीजों पर ध्यान रखना होगा और इसके अनुसार ही अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.’

काफी मजबूत है मुंबई इंडियंस की टीम
कप्तान ने कहा कि हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत है लेकिन प्रत्येक मैच में अंतिम एकादश पर फैसला परिस्थितियों के हिसाब से ही लिया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘किसी भी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा अच्छे खिलाड़ी होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आप सर्वश्रेष्ठ एकादश चुन सकते हो. खिलाड़ियों के बीच इन स्थानों को लेकर भी प्रतिस्पर्धा होगी.’

परिस्थिति के हिसाब से चुनेंगे प्लेइंग XI
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम परिस्थितियों के हिसाब से ही अंतिम एकादश बनायेंगे. हमारी भूमिका अब परिस्थितियों को अच्छी तरह पढ़ने की होगी जिसके बाद ही टीम पर फैसला करना होगा.’ मुंबई इंडियंस की निगाहें पिछले साल के प्रदर्शन को दोहरोन पर लगी होगी.

मुंबई इंडियंस की टीम
रिटेन किए गए खिलाड़ी : हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, इसाबेल वोंग, क्लो ट्रायॉन, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमनी कलिता, हुमैरा काज़ी और प्रियंका बाला.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : शबनीम इस्माइल (1.2 करोड़), एस सजना (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फातिमा जाफर (10 लाख), कीर्तन बालाकृष्णन (10) लाख).

पीटीआई भाषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें