Loading election data...

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी टीम

WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

By Vaibhaw Vikram | February 26, 2024 7:23 AM

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. WPL 2024 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं, शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने यूपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. रविवार को WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों की बात करे तो, इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की है. गुजरात जायंट्स आज अपनी पहली जीत के मंसूबे से उतरेगी. वहीं मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी.

IND vs ENG: रांची में छाएं ध्रुव जुरेल

बेथ मूनी ने टॉस हारकर ये कहा

यह 50-50 कॉल जैसा था, यह एक नया विकेट है और हमें पहले इसे बल्ले से देखने में कोई आपत्ति नहीं है. तैयारी बहुत अच्छी रही है, हमें कुछ रोमांचक संभावनाएं मिली हैं और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसके पीछे का कारण यहां का ओस है, यही कारण है कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. पिछले मैच में हमने काफी रन दे दिये थे और आज हमें अधिक अनुशासित रहना होगा. हम सामने वाली टीम को कम के स्कोर पर रोकने की पूरी कोसिस करेंगे.

GG vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की. उन्होंने पहला मैच 143 रन से और दूसरा 55 रन से जीता था. बता दें, मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 के खिताब को भी अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर कर रही है. गुजरात जायंट्स आज मुंबई के खिलाफ अपनी पहली जीत के मंसूबे से उतरेगी.

GG vs MI: पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान की सीमाएं छोटी है. जिसके कारण यहां लंबे-लंबे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर कई बड़े स्कोर बनाए गए हैं और उनका आसानी से पीछा भी किया गया है.

GG vs MI: मौसम रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम अच्छा रहेगा और बारिश की केवल पांच प्रतिशत संभावना है. AccuWeather के अनुसार, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आयोजन स्थल पर हवा की गति 53 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 18 किमी/घंटा होगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, मेघना सिंह

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक

गुजरात जाइंट्स टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, त्रिशा पूजिता, काशवी गौतम, तरन्नुम पठान, कैथरीन ब्राइस, लॉरेन चीटल

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग, हुमैरा काज़ी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर

Next Article

Exit mobile version