WPL 2024: मेग लैंनिग के अर्द्धशतक के दम पर दिल्ली ने गुजरात को दिया 163 रन का लक्ष्य
WPL 2024: रविवार को बेंगलुरु में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात को पहली जीत दर्ज करने के लिए 164 रन बनाने होंगे.
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के रविवार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद कोई और बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर सका. गुजरात की ओर से मेघना सिंह ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए. दो सफलता एश्ले गार्डनर को मिली. तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप ने एक-एक विकेट चटकाए. गुजरात को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली को आज हर हाल में हराना होगा.
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के रविवार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद कोई और बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर सका. गुजरात की ओर से मेघना सिंह ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए. दो सफलता एश्ले गार्डनर को मिली. तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप ने एक-एक विकेट चटकाए.
WPL 2024: अब तक एक भी मैच नहीं जीता है गुजरात
गुजरात जायंट्स ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी नहीं जीता है. इस टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर है. अगर दिल्ली आज जीत जाती है तो वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. बेंगलुरू में 164 का स्कोर ठीक-ठीक स्कोर है. अब तक के मुकाबलों में गुजरात की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है.
WPL 2024: शेफाली वर्मा ने की थी तेज शुरुआत
मैच की बात करें तो दिल्ली को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा, जब टीम का स्कोर केवल 20 रन था. शेफाली 13 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद टीम को दूसरा झटका 58 के स्कोर पर एलिसा कैप्सी के रूप में लगा एलिसा ने 27 रनों की पारी खेली. एक छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद दूसरी छोर पर कप्तान मेग लैनिंग जमी रहीं. जेमिमा रोड्रिग्स 7 रन बनाकर आउट हो गईं.
WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जाइंट्स : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), तितास साधु, राधा यादव, शिखा पांडे