29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: मुंबई इंडियंस के पास टेबल टॉपर बनने का मौका, आज गुजरात जायंट्स से है भिड़ंत

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग में शनिवार की राज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स का मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई के पास टेबल टॉपर बनने का मौका है. गुजरता जायंट्स अपनी स्थिति थोड़ी ठीक करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जायंट्स से होगा. मुंबई के पास यह मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर बनने का मौका है, जबकि गुजरात को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हर मुकाबला जीतना होगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में पहुंचने का रास्ता तलाश रहा होगा. अब तक हुए मुकाबलों में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम हर मोर्चे पर फिट नजर आ रही है. मुंबई ने अब तक खेले छह मुकाबलों में चार में जीत हासिल की है.

WPL 2024: आरसीबी और दिल्ल भी रेस में

अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. आरसीबी ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं. चौथे नंबर पर यूपी वारियर्स है, जिसने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबलो में एक रन से हराया. दूसरे और जीसरे नंबर की टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर खेलना होगा. गुजरात के लिए अब वापसी की उम्मीद काफी कम है. टीम पांच में से केवल एक मुकाबला जीत सकी है. उसे अब तीन और लीग मैच खेलने हैं.

WPL 2024: हर मोर्चे पर कमजोर है गुजरात

गुजरात की बात करें तो दिग्गजों के चोटिल होने से काफी प्रभाव पड़ा. लीग चरण के आखिरी क्षण में हरलीन देयोल के बाहर होने से टीम कमजोर हुई है. वोल्वार्ड्ट और मूनी के मैच जिताऊ प्रदर्शन के बावजूद, बाकी बल्लेबाज डेथ ओवरों में संघर्ष करते दिखे. इस सीजन में उनके बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा और क्षेत्ररक्षकों ने कुछ आसान कैच टपकाए. ऐसे में अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

WPL 2024: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, हुमैरा काजी, सैका इशाक.
गुजरात जायंट्स : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत सिंह, शबनम शकील.

WPL 2024: टीमें इस प्रकार हैं

गुजरात जाइंट्स टीम : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, ली ताहुहु, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.
मुंबई इंडियंस टीम : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक, फातिमा जाफर, कीर्तना बालाकृष्णन, इस्सी वोंग, जिन्टिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें