23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: आरसीबी आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में, एलिस पेरी का शानदार प्रदर्शन

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस पर बड़ी जीत दर्ज कर मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब प्लेऑफ की तीन टीमें तय हो गईं. दो और टीमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस हैं.

WPL 2024: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिस पेरी (15 रन पर छह विकेट और नाबाद 40 रन) के हरफनमौला खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. मुंबई की पारी को 19 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद आरसीबी ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर ग्रुप चरण में अपने अभियान का अंत तीसरी स्थान पर किया. टीम की यह आठ मैचों में चौथी जीत है. मुंबई की टीम पांच जीत के साथ अभी दूसरे स्थान पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स सात मैच में इतने ही अंक के साथ पहले स्थान पर है.

WPL 2024: प्लेऑफ की तीनों टीमें तय

इन तीनों टीमों ने महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. प्लेयर ऑफ द मैच पेरी ने चार ओवर में 15 रन पर छह विकेट चटकाकर WPL इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाने के बाद 38 गेंद में पांच चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 40 रन बनाने के साथ ऋचा घोष के साथ 53 गेंद में 76 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की. ऋचा 28 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 36 रन का योगदान दिया.

WPL 2024: आरसीबी को मिला आसान लक्ष्य

मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज (26) और संजीवन संजना (30) ने छह ओवर में 43 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन पेरी ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी कर मैच पर आरसीबी की पकड़ बना दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति ने मैथ्यूज और शबनम इस्माइल के खिलाफ चौके जड़े. इस बीच सोफी मोलिन्यू (नौ रन) को जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में विफल रही. मैथ्यूज ने उन्हें जबकि नेट सिवर ब्रंट ने स्मृति को आउट मैच में मुंबई की वापसी करायी. दोनों का कैच चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह खेल रही विकेटकीपर प्रियंका बाला ने लपका.

WPL 2024: ऋचा घोष का शानदार प्रदर्शन

गेंद से कमाल करने के बाद पेरी छठे ओवर में नैट सिवर ब्रंट के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 39 रन पहुंचाने में सफल रही. अगले ही ओवर में शबनम इस्माइल ने सोफी डिवाइन को चलता किया. पेरी और ऋचा घोष ने अगले कुछ ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी की. इस दौरान नौवें ओवर में इस्माइल की गेंद पर ऋचा को जीवनदान मिला. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11वें ओवर में सिवर ब्रंट के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर रनगति को तेज किया.

WPL 2024: आरसीबी ने की शानदार बल्लेबाजी

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. ऋचा ने पूजा वस्त्राकर के खिलाफ 15वें ओवर में छक्का लगाया जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर पेरी ने चौका लगाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी. इससे पहले मुंबई के लिए मैथ्यूज ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने तीसरे ओवर में रेणुका सिंह के खिलाफ चौका और छक्का लगाया. संजना ने सोफी मोलिनेक्स पर दो चौके लगाए. सोफी डिवाइन ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलायी.

WPL 2024: प्रियांका बाला रहीं नाबाद

संजना ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका और फिर छक्का लगाया. पैरी ने इसके बाद लगातार अंतराल पर छह विकेट झटके. उन्होंने संजना और हरमनप्रीत कौर को आउट कर मुंबई का स्कोर नौ ओवर में तीन विकेट पर 65 रन कर दिया. उन्होंने इसके बाद 11वें ओवर में अमेलिया केर (दो) और अमनजोत कौर (चार) को पवेलियन की राह दिखायी. इस गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में पूजा वस्त्राकर (छह) और सिवर ब्रंट (10) को आउट कर मुंबई की वापसी की राह मुश्किल कर दी. प्रियंका बाला ने 18 गेंद में नाबाद 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 113 रन तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें