25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर फाइनल में किया प्रवेश, अब दिल्ली कैपिटल्स से होगा मुकाबला

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. अब रविवार को इस लीग के फाइनल में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब रविवार को आरसीबी का सामना फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. पहले सीजन की चैंपियन टीम को आरसीबी ने एक रोमांचक मुकाबले में हराया. जिस समय टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 135 को स्कोर पोस्ट किया था, उस समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आरसीबी के लिए श्रेयांका पाटिल ने दो विकेट चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल 16 रन दिए.

WPL 2024: हरमनप्रीत कौर ने खेली 33 रनों की पारी

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल का गवाह बनेगा, जहां दिल्ली कैपिटल्स और स्मृति मंधाना की आरसीबी इस ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने शानदार शुरुआत करने की कोशिश की. तीसरे ओवर में मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने 13 रन बनाए. लेकिन जब विकेट गिरने शुरू हुए तब टीम पूरी तरह दबाव में आ गई. इस टूर्नामेंट के एक मैच में 95 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने वाली मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं.

WPL 2024: अमेलिया केर नहीं दिला पाई मुंबई को जीत

मुंबई के पास लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने का मौका था, लेकिन वह चूक गई. विकेट बाकी रहने के बाद भी मुंबई 136 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. इसका श्रेय आरसीबी के गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. मुंबई की ओर से सबसे अधिक 33 रन हरमनप्रीत ने ही बनाया. अमेलिया केर नॉट आउट रहीं, लेकिन एक तेज पारी नहीं खेल पाई. उन्होंने 25 गेंद पर 27 रन बनाए. एस साजन और पूजा वस्त्राकर हड़बड़ी में स्टंप आउट हुई. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट था.

WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस महिला : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें