14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: RCB vs DC मैच से पहले जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

WPL 2024 का सातवां मुकाबला RCB और DC के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

WPL 2024 का सातवां मुकाबला RCB और DC के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान में आएंगे.  RCB ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. RCB पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है. वहीं DC ने भी दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा. RCB आज अपनी जीत की लय कायम रखने के मंसूबे से मैदान पर उतरेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

WPL 2024: RCB vs DC: पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. इस मैदान पर लंबे-लंबे छक्के देखंए को मिलते हैं. सपाट पिच होने की वजह से गेंद सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है.

ALSO READ: VIRAT KOHLI को बायर्न म्यूनिख ने दिया सम्मान, ‘GOAT’ के खिताब से नवाजा

WPL 2024: RCB vs DC: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. कार्यक्रम स्थल पर हवा की गति 24 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 18 किमी/घंटा होगी.

ALSO READ: WPL 2024 में बखेड़ा, मैदान में घुसा शख्स, इस क्रिकेटर ने ‘बाहुबली’ बनकर सिखाया सबक

WPL 2024: आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना, एलिसे पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर

WPL 2024: डीसी की संभावित प्लेइंग 11

मैग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, मिन्नू मणि/टाइटन संधू, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे

ALSO READ: IND vs ENG: धर्मशाला में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी, यशस्वी सहित ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, तितास साधु, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, दिशा कसाट, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें