19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: RCB vs GG मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

WPL 2024 का पांचवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

WPL 2024 का पांचवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच है. जहां आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ की, वहीं जीजी को अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स दो टीमें थीं जो पिछले साल उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. दोनों फ्रेंचाइजियों का लक्ष्य इस बार नॉकआउट में जगह बनाना होगा. दूसरे मुकाबले में जहां गुजरात जायंट्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी इस जीत की लय कायम रखना चाहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

RCB vs GG: हेड टू हेड आंकड़े

हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो आरसीबी और जीजी पिछले साल WPL 2023 में दो बार आमने सामने आए थे, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता था. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में गुजरात ने पहला मुकाबला 11 रन से जीता. वहीं जब टीमें दूसरी बार भिड़ीं तो बैंगलोर ने उसी स्थान पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

ALSO READ: Mohammad Shami की पैर की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

RCB vs GG: पिच रिपोर्ट

पिछले दो मुकाबलों में बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण लग रही थी. गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 126/9 का स्कोर बनाया, जबकि यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 119/9 का स्कोर बनाया. आम तौर पर, आयोजन स्थल का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है, लेकिन इस्तेमाल की गई सतह बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है. पिच पर दरार आने की वजह से वहां की पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को अधिक मिल सकती है. दरार होने की वजह से गेंद पिच पर रुक कर बल्लेबाज तक पहुंचेगी. ऐसी स्थिति में स्पिन गेंदबाजों को विकेट मिलने में मदद मिलेगी.

RCB vs GG: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, RCB vs GG मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा समय समय बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: Neil Wagner ने किया सन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ झटके थे 8 विकेट

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन , सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, सोफी मोलिनक्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सिमरन बहादुर, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेरेहम, सोभना आशा और रेणुका सिंह ठाकुर.

WPL 2024: गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, वेदा कृष्णमूर्ति, ली ताहुहू, मेघना सिंह और तनुजा कंवर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें