WPL 2024: RCB vs MI मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
WPL 2024 का 19वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
WPL 2024 का 19वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये लीग चरण का अंतिम मुकाबला है. अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि इस साल महिला प्रीमियर लीग प्लेऑफ में तीसरी टीम कौन सी होगी. पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. तीसरा स्थान अभी भी हासिल करने के लिए है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स इस स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. यदि आरसीबी की टीम आज रात को होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा देती है, तो बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
RCB vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात करे तो इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक तीन बार आमने-सामने आ चुकी है. और सभी तीन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आज मुंबई के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी.
WPL 2024: RCB vs MI: पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो गई है. यहां की पिच की मदद बल्लेबाजों को अधिक मिल रही है. गेंद सतह पर पड़कर सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंच रही है. जिसके कारण इस मैदान पर अधिक बाउंड्री शॉट देखने को मिल रहे है. वहीं समय एक साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है.
WPL 2024: RCB vs MI: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, मैच के घंटों के दौरान बारिश की संभावना 0% होगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
WPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, हुमैरा काज़ी, सैका इशाक
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, दिशा कसाट/एस मेघना, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर/श्रद्धा पोखरकर, एस आशा, रेणुका ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लार्क, सिमरन बहादुर, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश
मुंबई इंडियंस महिला टीम
यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर