WPL 2024: इस गेंदबाज ने फेंकी महिला क्रिकेट इत‍िहास की सबसे तेज गेंद, तोड़ा खुदका रिकॉर्ड

WPL 2024: दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं, जिसने 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड को गेंदबाजी के दौरान पार किया हो.

By Vaibhaw Vikram | March 6, 2024 3:01 PM
an image

WPL 2024 का मंगलवार को 12वां मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 29 रन से जीत लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 120 गेंदों में 193 रनों का लक्ष्य दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस की टीम ना कर सकी. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में अपने आठ बल्लेबाजों को खोकर 163 रन बनाया और ये मुकाबला 29 रनों से हार गई. वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं, जिसने 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड को गेंदबाजी के दौरान पार किया हो. इस्माइल ने मंगलवार को यह ऐतिहासिक कारनामा दिल्ली में अपने नाम किया.

WPL 2024: मैं बड़ी स्क्रीन की ओर नहीं देखती: इस्माइल

शबनिम इस्माइल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलती है. दिल्ली के विरुद्ध खेलते हुए इस्माइल ने मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकी जो WPL की सबसे तेज गेंद बन गई. जिसे महिला क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया गया है. इसे इस्माइल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को फेंकी थी, लैनिंग इस गेंद को खेलने से चूक गई, यह गेंद सीधे जाकर लैनिंग के फ्रंट पैड पर लगी. मैच के बाद जब लैनिंग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जब गेंदबाजी करती हैं तो बड़ी स्क्रीन की ओर नहीं देखती हैं.

WPL 2024: इस्माइल ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे तेज गेंद इस्माइल के नाम दर्ज है, उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 2022 वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने दो बार 127 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार किया था.

WPL 2024: शोएब अख्तर के नाम है सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड

वैसे पुरुष क्रिकेट में सबसे तेज गेंद किसी भी फॉर्मेट में फेंकने का र‍िकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप मैच में 100.23 मील प्रति घंटे (161.3 किमी/ घंटे) की गति से गेंदबाजी की, जो अभी भी क्रिकेट इतिहास में दर्ज सबसे तेज गेंद है. शोएब के अलावा ब्रेट ली और और टेट 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वालों में शामिल हैं.

Exit mobile version