WPL 2024 का 14वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच 7 मार्च (गुरुवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान पर आएंगे. यूपी वारियर्स आगामी मैच में हार के साथ उतर रही है. उनके गेंदबाजों को स्कोरिंग दर को नियंत्रित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 198 का मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली. उनके जवाब में, यूपी वारियर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और अंततः 23 रनों से चूक गए. मुंबई इंडियंस को भी अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें मुंबई इंडियंस पिछले साल की विजेता टीम है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
UP vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों की हेड टू हेड आंकड़े की बात करे तो, दोनों टीमें अभी तक चार बार आमने-सामने आ चुकी है. जिसमे दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. आज मुंबई इंडियंस को WPL 2024 में अपनी चौथी जीत की तलाश है.
UP vs MI: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम साफ रहेगा.बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
WPL 2024: UP vs MI: पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर गेंद सतह से टकराकर सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. जिसके कारण यहां अधिक रन बनते हैं. यहां अभी तक WPL 2024 के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि 350 से अधिक रन बन चुके हैं. आज के मुकाबले में भी दर्शक अधिक रन बनते हुए देख सकते हैं.
WPL 2024: यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान)/(विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर
WPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, संजीवन संजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक