29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 139 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने जड़ा पचासा

WPL 2024: यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली के लिए यह लक्ष्य काफी कठिन नहीं लग रहा है.

WPL 2024: शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में यूवी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली के लिए यह लक्ष्य काफी बड़ा नहीं है. यूपी के गेंदबाजों को काफी रणनीति के साथ गेंदबाजी करनी होगी, तभी वे दिल्ली को इस लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सकते हैं. यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 48 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. दिल्ली की ओर से राधा यादव और टिटास साधू ने दो-दो विकेट चटकाए. शिखा पांडे, अरूंधती रेड्डी, जोनासेन और कैप्सी को एक-एक विकेट मिला.

WPL 2024: यूपी की शुरुआत रही खराब

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. किरण नवगिरे को टिटास साधू ने बोल्ड कर दिया. उस समय टीम का स्कोर केवल 10 रन था. उसके बाद दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और कप्तान एलीसा हीली के साथ 46 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को एलीस कैप्सी ने हीली को आउट कर तोड़ा. दीप्ति शर्मा एक छोर पर जमी रहीं. वह आखिरी ओवर में आउट हुईं.

WPL 2024: सात बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंचे

दूसरे छोर से यूपी की कोई भी बैटर लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाया. सात बल्लेबाज एकल अंक पर आउट हुए. दिल्ली की पिच में 180 से ऊपर के स्कोर की उम्मीद की जा रही थी. दिल्ली का प्रदर्शन अब तक सभी मुकाबलों में शानदार रहा है. वह खेल के सभी क्षेत्र में बेहतरीन रहा है, इसलिए टेबल में सबसे ऊपर है. अगर दिल्ली की टीम आज जीतती है तो वह अपने आप को अंक तालिका में और मजबूत कर लेगी.

WPL 2024: डेथ ओवरों में लड़खड़ाई टीम

यूपी के लिए दीप्ति शर्मा को ऊपर के क्रम पर लाना फायदेमंद रहा, लेकिन टॉप की बाकी बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से टीम एक बड़ा स्कोर करने से चूक गई. डेथ ओवरों में यूपी की टीम ने खुद को एक अनिश्चित स्थिति में फंसा हुआ पाया. प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद दीप्ति शर्मा ने अकेले लड़ाई लड़ी. दीप्ति ने लगातार मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए. दिल्ली ने अपने सात गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें