WPL 2025 live Streaming: कब और कहां फ्री में देखें महिला प्रीमियर लीग के लाइव मैच

WPL 2025: WPL 2025 live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी शुक्रवार को हो रहा है. पहला मुकाबला पूर्व चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. फाइनल 13 मार्च को खेला जाएगा.

By AmleshNandan Sinha | February 13, 2025 11:01 PM
an image

WPL 2025 live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का तीसरा सीजन 14 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगा. इस साल, टूर्नामेंट चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत वड़ोदरा से होगी, इसके बाद मुकाबले बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में जारी रहेंगे. लीग चरण 11 मार्च तक खेले जाएंगे. उसके बाद 13 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली को इस वजह से नहीं मिली मेजबानी

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों में से केवल दिल्ली कैपिटल्स ही टूर्नामेंट के किसी भी मैच की मेजबानी नहीं करेगी. इसका मतलब इस टीम के होम ग्राउंड पर एक भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा. पिछले सीजन में बेंगलुरु के साथ दिल्ली को मेजबान का मौका दिया गया था, लेकिन समय पर अरुण जेटली स्टेडियम तैयार नहीं हो पाया था. इस वजह से इस बार दिल्ली को मेजबानी नहीं दी गई है.

WPL 2025 कब शुरू होगा?

महिला प्रीमियर लीग 2025 शुक्रवार, 14 फरवरी से शुरू होगी.

WPL 2025 कहां आयोजित होगा?

WPL 2025 चार स्थानों – वड़ोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा.

WPL 2025 मैच कब शुरू होंगे?

WPL 2025 के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. कोई डबल हेडर नहीं होगा.

WPL 2025 का लाइव प्रसारण टीवी पर कहां देख सकते हैं?

WPL 2025 का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.

महिला प्रीमियर लीग 2025 की सभी 5 टीमें

गुजरात जायंट्स की पूरी टीम : एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सैचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर.

आरसीबी की पूरी टीम : आशा सोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डैनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स.

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम : एलिस कैप्सी, मेग लैनिंग (कप्तान), सारा ब्राइस, एनाबेल सदरलैंड, मिन्नू मणि, शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, एन चरानी, ​​शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स , नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्ति, जेस जोनासेन, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया, मार्चिजैन कैप्प, राधा यादव, तितास साधु.

यूपी वारियर्स की पूरी टीम : अलाना किंग, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टोन, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ताहलिया मैकग्राथ, चमारी अथापथु, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा (सी), राजेश्वरी गायकवाड़, वृंदा दिनेश.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम : अक्षिता माहेश्वरी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर , अमनदीप कौर, हेले मैथ्यूज, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमनी कलिता, सजीवन सजना, अमेलिया केर, कीर्तन बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, जी कमलिनी, नताली साइवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया.

Exit mobile version