WPL 2025 Schedule: महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, 4 शहरों में 22 मुकाबले, 14 फरवरी को होगा आगाज

WPL 2025 Schedule: बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2005 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. 14 फरवरी से यह शानदार लीग शुरू होगा, जिसका फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा. देश के 4 शहरों में 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

By AmleshNandan Sinha | January 16, 2025 10:05 PM

WPL 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. दुनिया की प्रमुख महिला टी20 लीग का तीसरा संस्करण चार शहरों – बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट 14 फरवरी को बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में शुरू होगा, जहां गुजरात जायंट्स (GG) का मुकाबला गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने पिछले साल शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

आरसीबी का पहला घरेलू मैच मुंबई के खिलाफ

बड़ौदा में कुल छह मैच खेले जाएंगे, इसके बाद मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जहां आरसीबी अपना पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले डब्ल्यूपीएल संस्करण की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगा. आरसीबी के पास अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के तीन और अवसर होंगे. वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्स (UPW), 27 फरवरी को GG और 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दम दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें…

WPL 2025: नीलामी में इलेक्ट्रीशियन की बेटी बनी करोड़पति, लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी सिमरन शेख

WPL Auction 2025: सिमरन शेख के लिए गुजरात ने खोला खजाना, सोल्ड प्लेयर्स की फुल लिस्ट

यूपी का घर में तीन लीग मुकाबला

रोमांच को और बढ़ाते हुए, लखनऊ इस सीजन में डब्ल्यूपीएल में अपनी शुरुआत घरेलू मैदान पर करेगा, जिसमें यूपी 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेलेगा. टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) अंतिम दो लीग मैच और दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा. मुंबई इंडियंस 10 और 11 मार्च को क्रमशः गुजरात और आरसीबी के खिलाफ बैक-टू-बैक घरेलू खेलों के साथ लीग चरण का समापन करेगी.

15 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

प्लेऑफ में वर्चस्व की लड़ाई अपने चरम पर होगी, जिसमें तालिका में नंबर वन पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें गुरुवार, 13 मार्च को होने वाले एलिमिनेटर में भिड़ेंगी. जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. फाइनल मुकाबला शनिवार, 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. किसी भी दिन डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा.

WPL 2025 Schedule

Next Article

Exit mobile version