17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction: 19 स्लॉट के लिए 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, गुजरात के पास सबसे बड़ा पर्स

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी के लिए 120 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है. टीमों के पास 19 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए बोली लगाई जाएगी.

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग 2025 की मिनी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. 19 स्लॉट के लिए 120 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें 91 भारतीय, 29 विदेशी और तीन एसोसिएट नेशंस की खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 82 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया है. गुजरात जायंट्स 4.4 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि के साथ इस नीलामी में उतरेगी. उन्हें मिनी नीलामी से दो विदेशी खिलाड़ियों सहित चार खिलाड़ियों की जरूरत है. यूपी वॉरियर्स को एक विदेशी खिलाड़ी के साथ तीन स्लॉट भरने हैं. जबकि अन्य तीन टीमों, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स को चार-चार स्लॉट भरने हैं.

WPL Auction: स्नेह राणा पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद

भारत की स्नेह राणा (आधार मूल्य 30 लाख रुपये) नीलामी के दौरान मुख्य आकर्षण में से एक हो सकती हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन (आधार मूल्य 50 लाख रुपये) का नाम भी शामिल है. डोटन पहले चरण में गुजरात जाएंट्स के लिए नहीं खेली थीं और दूसरे चरण में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. इंग्लैंड की हीथर नाइट (50 लाख रुपये) भी पहले सेट में शामिल होंगी, जिन्होंने दूसरी डब्ल्यूपीएल नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था. टूर्नामेंट में पहला हैट्रिक लेने वाली इंग्लैंड की गेंदबाज इस्सी वोंग और न्यूजीलैंड की लीह ताहुहू का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है.

IPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई कमाई

WPL Auction 2025: 15 दिसंबर को होगी नीलामी, फरवरी में होगा महामुकाबला

WPL Auction: नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

WPL Auction: रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रिटेन : स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा.
यूपी वॉरियर्स से ट्रेड : डैनी व्याट-हॉज.
रिलीज : दिशा कसाट, नादीन डी क्लार्क, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर.

मुंबई इंडियंस
रिटेन : अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नैट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन.
रिलीज: इस्सी वोंग, फातिमा जाफ़र, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला.

दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन : एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड.
रिलीज : लौरा हैरिस, पूनम यादव, अपर्णा मंडल, अश्विनी कुमारी.

यूपी वारियर्स
रिटेन : एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना.
रिलीज : लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री.

गुजरात जायंट्स
रिटेन : एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सतगरे.
रिलीज : स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, ली ताहुहू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें