WPL Auction 2023: हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने सस्ते में खरीदा, यहां देखें पूरी टीम की लिस्ट
WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को काफी सस्ते में अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि कौर भी उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि नीलामी में मिली है.
मुंबई इंडियंस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सस्ते में खरीदा और सोमवार को डब्ल्यूपीएल नीलामी में इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय नेट साइवर के लिए रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया. जहां हरमनप्रीत को 1.8 करोड़ रुपये मिले, वहीं साइवर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एशले गार्डनर के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगी बिकने वाली विदेशी खिलाड़ी बन गयी. क्योंकि मुंबई ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हरमनप्रीत के साथ, भारत के दो अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी – पूजा वस्त्राकर और यस्तिका भाटिया को भी अच्छी कीमत मिली.
हरमनप्रीत ने कही यह बात
हरमनप्रीत कौर ने स्पोर्ट्स 18 को बताया कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने हमेशा मुंबई इंडियंस को आईपीएल में अच्छा करते देखा है और अब मेरे पास भी टीम का हिस्सा बनने का मौका है. मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए एक गेमचेंजर है क्योंकि हम इस दबाव का अनुभव करने जा रहे हैं. मैं बहुत उत्साहित हूं और साथ ही, यह न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में महिला क्रिकेट को पूरी तरह से बदल देगा. हम सभी मुंबई आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हमें बहुत समर्थन मिलेगा. मुंबई इंडियंस के प्रशंसक हमेशा महान रहे हैं और हम वास्तव में इसका अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं.
Also Read: WPL Auction 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा को खरीदा, देखें पूरी लिस्ट
कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर
उम्मीद की जा रही है कि हरमनप्रीत को भले ही बड़ी बोली लगाकर नहीं खरीदा गया हो, लेकिन टीम की कप्तानी वहीं करेंगी. मौजूदा समय में भारतीय सीनियर महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ही है. मिताली राज के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने टीम की बागडोर उन्हीं के हाथों में थमायी है और तब से वह एक बेहतर कप्तान साबित हो रही हैं.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हरमनप्रीत कौर (1.8 करोड़ रुपये), नेट साइवर (3.2 करोड़ रुपये), अमेलिया केर (1 करोड़ रुपये), पूजा वस्त्राकर (1.9 करोड़ रुपये), यस्तिका भाटिया (1.5 करोड़ रुपये), हीथर ग्राहम (30 लाख रुपये), इसाबेल वोंग (30 लाख रुपये), अमनजोत कौर (50 लाख रुपये), धारा गूजर (10 लाख रुपये), सायका इशाक (10 लाख रुपये), क्लो ट्राइटन (30 लाख रुपये), हुमायरा काजी (10 लाख रुपये) , प्रियंका बाला (20 लाख रुपये), सोनम यादव (10 लाख रुपये), नीलम बिष्ट (10 लाख रुपये), जीतूमोनी कलिता (10 लाख रुपये)