19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction 2023: यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा, यहां देखें टीम की पूरी लिस्ट

WPL Auction 2023: यूपी वारियर्स ने टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर बड़ा दांव खेला है और उन्हें महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में 2.6 करोड़ रुपये की राशि देकर खरीदा है. उम्मीद की जा रही है कि दीप्ति ही इस टीम की कप्तानी भी करेंगे. हालांकि इसकी आधिकरिक घोषणा अब तक नहीं की गयी है.

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पहली नीलामी में यूपी वॉरियर्स का संतुलित प्रदर्शन रहा. इसने भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को सबसे महंगी कीमत में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. वह अपने साथियों राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य के साथ एक टीम में शामिल हुईं, जो अनुभवी और साथ ही युवा प्रतिभाओं से भरी दिख रही है. अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर, एलिसा हीली और सोफी एक्लेस्टोन की प्रतिभाशाली जोड़ी को फ्रेंचाइजी द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम कीमत पर खरीदा गया.

सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वारियर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा

दीप्ति शर्मा के अलावा इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वारियर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेटर शबनीम इस्माइल को भी यूपी वारियर्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रेस हैरिस को भी फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये में खरीदा. हैरिस के पास ब्रिसबेन हीट के लिए 42 गेंदों के प्रयास के साथ महिला बिग बैश लीग का सबसे तेज शतक और सभी महिला ट्वेंटी-20 खेलों में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को वॉरियर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा.

Also Read: WPL Auction 2023: गुजरात जायंट्स ने सबसे महंगा एशले गार्डनर को खरीदा, यहां देखें टीम की पूरी लिस्ट
कई खिलाड़ियों पर खर्च किये करोड़ों रुपये

इस फ्रेंचाइजी ने दीप्ति शर्मा के अलावा सोफी एक्लेस्टोन, देविाक वैद्य, तहलिया मैकग्रा और शबनम इस्माइल के लिए एक करोड़ या उससे ज्यादा पैसे खर्च किये. उसके बाद इस टीम को एलिसा हीली जैसी खिलाड़ी 70 लाख रुपये में मिल गयी. टीम ने राजेश्वरी गायकवाड़ को भी महज 40 लाख की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है.

यूपी वारियर्स पूरी टीम

दीप्ति शर्मा 2.60 करोड़ रुपये, सोफी एक्लेस्टोन 1.80 करोड़ रुपये, देविका वैद्य 1.40 करोड़ रुपये, तहलिया मैकग्रा 1.40 करोड़ रुपये, शबनीम इस्माइल 1 करोड़ रुपये, ग्रेस हैरिस 75 लाख रुपये, एलिसा हीली 70 लाख रुपये, अंजलि सरवनी 55 लाख रुपये, राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख रुपये, श्वेता सहरावत 40 लाख रुपये, किरण नवगिरे 30 लाख रुपये, लॉरेन बेल 30 लाख रुपये, लक्ष्मी यादव 10 लाख रुपये, पार्शवी चोपड़ा 10 लाख रुपये, एस. यशश्री 10 लाख रुपये, सिमरन शेख 10 लाख रुपये,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें