14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction 2025: सिमरन शेख के लिए गुजरात ने खोला खजाना, सोल्ड प्लेयर्स की फुल लिस्ट

WPL Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी नीलामी बेंगलुरू में चल रही है. सभी पांच फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूती देने के लिए बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा रहे हैं.

WPL Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की मिनी नीलामी बेंगलुरु में चल रही है. नीलामी में रविवार को जी कमलिनी सुर्खियों में रहीं. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक बड़ी बोली में जीत हासिल की और कमलिनी को 10 लाख के आधार मूल्य से बढ़ाकर 1.6 करोड़ में हासिल किया. सिमरन शेख के लिए गुजरात जायंट्स ने अपना खजाना खोल दिया और 1.9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. गुजरात ने डिएंड्रा डॉटिन के लिए 1.7 करोड़ रुपये खर्च किए. मुंबई इंडियंस ने नादिन डी क्लार्क को 30 लाख रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने नंदिनी कश्यप को 10 लाख रुपये में अपनी टीम का सदस्य बनाया. कुल 120 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल हैं.

WPL Auction 2025: सबसे बड़े पर्स के साथ उतरा है गुजरात

नीलामी में जाने से पहले, गुजरात जायंट्स के पास नीलामी पर्स के रूप में 4.40 करोड़ है और उनके पास 4 स्लॉट बचे हैं, जिनमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. यूपी वारियर्स के पास 3 स्लॉट बचे हैं और पिछली बार के विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पर्स में 4 स्लॉट के लिए 3.25 करोड़ रुपये हैं. मुंबई इंडियंस के पर्स में 2.65 करोड़ रुपये और दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 2.50 करोड़ रुपये हैं.

WPL Auction LIVE Streaming: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं लाइव नीलामी, जानें सब कुछ

IPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई कमाई

WPL Auction 2025: जनवरी में शुरू होगा मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई तीन सप्ताह का विंडो तलाश रहा है. टूर्नामेंट जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, अंतिम तिथियों और स्थानों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. WPL के उद्घाटन संस्करण को मुंबई इंडियंस ने जीता था, जबकि दूसरे संस्करण को इस साल की शुरुआत में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता था. दोनों संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर रही थी.

WPL Auction 2025: बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची

  • सिमरन शेख – 1.90 करोड़ – गुजरात जायंट्स
  • डिएंड्रा डॉटिन – 1.70 करोड़ रुपये – गुजरात जायंट्स
  • जी कमलिनी – 1.60 करोड़ रुपये – मुंबई इंडियंस
  • प्रेमा रावत – 1.2 करोड़ रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • एन चरानी – 55 लाख रुपये – दिल्ली कैपिटल्स
  • नादिन डी क्लार्क – 30 लाख रुपये – मुंबई इंडियंस
  • डेनिएल गिब्सन – 30 लाख रुपये – गुजरात जायंट्स
  • अलाना किंग – 30 लाख रुपये – यूपी वारियर्स
  • अक्षिता माहेश्वरी – 20 लाख रुपये – मुंबई इंडियंस
  • नंदिनी कश्यप – 10 लाख रुपये – दिल्ली कैपिटल्स
  • आरुषि गोज़ – 10 लाख रुपये – यूपी वारियर्स
  • क्रांति गौड़ – 10 लाख रुपये – यूपी वारियर्स
  • संस्कृति गुप्ता – 10 लाख रुपये – मुंबई इंडियंस
  • जोशीथा वीजे – 10 लाख रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • सारा ब्राइस – 10 लाख रुपये – दिल्ली कैपिटल्स
  • राघवी बिस्ट – 10 लाख रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • जगरवी पवार – 10 लाख रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • निकी प्रसाद – 10 लाख रुपये – दिल्ली कैपिटल्स
  • प्रकाशिका नाइक – 10 लाख रुपये – गुजरात जायंट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें