WPL Auction 2025: कौन हैं सिमरन शेख, जिनके लिए गुजरात ने खर्च किए 1.9 करोड़
WPL Auction 2025: मुंबई की ऑलराउंडर सिमरन शेख को महिला प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. वह इस नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं.
WPL Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 की मिनी नीलामी बेंगुलुरु में आयोजित की गई. गुजरात टाइटंस ने इस नीलामी सबसे बड़ी बोली लगाकर मुंबई की ऑलराउंडर सिमरन शेख को अपनी टीम में शामिल किया. सिमरन के लिए गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. सिमरन के लिए गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बोली लगाने की होड़ मची रही. गुजरात ने अंत में विजयी बोली लगाई और विस्फोटक बैटर को अपनी टीम में शामिल किया.
WPL Auction 2025: बड़े-बड़े छक्के लगाती हैं सिमरन
गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने माना कि सिमरन शेख और डॉटिन दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनपर उनकी निगाहें थीं. दोनों को ही उनकी फ्रेंचाइजी ने टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने खुलासा किया कि प्रबंधन भारत में घरेलू टूर्नामेंटों पर कड़ी नजर रख रहा था और सिमरन की पावर हिटिंग क्षमता और निचले क्रम में आकर सीधे छक्के मारने की आदत को देखा था. तब से ही टीम की नजरें इस ऑलराउंडर पर थीं.
WPL Auction 2025: सिमरन शेख के लिए गुजरात ने खोला खजाना, सोल्ड प्लेयर्स की फुल लिस्ट
IPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई कमाई
WPL Auction 2025: घरेलू मैचों में सिमरन का शानदार प्रदर्शन
माइकल क्लिंगर ने कहा, “हम स्थानीय प्रतियोगिताओं, टी20 और चैलेंजर्स पर करीब से नजर रख रहे थे. वह अपनी हिटिंग पावर और स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे अलग हैं. वह हमारी टीम में मौजूद अन्य स्थानीय भारतीय खिलाड़ियों की पूरक है. हमें उनके जैसा कोई ऐसा खिलाड़ी चाहिए था जो छह या सात नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और सीधे छक्के मारे. हम उन्हें लक्ष्य बना रहे थे और उन्हें अंत में हासिल कर लिया.”
WPL Auction 2025: 2024 में अनसोल्ड रही थीं सिमरन
सिमरन ने पहले सीजन में 2023 में यूपी वारियर्स का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. नौ मैचों में, वह 11 के उच्चतम स्कोर के साथ केवल 29 रन ही बना पाईं. इस वजह से वह 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रही थीं. सिमरन अब WPL के अगले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेलेंगी, तो उनपर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें हैं. सिमरन ने हाल ही में संपन्न सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में 11 मैचों में 47 के उच्चतम स्कोर के साथ 176 रन बनाए.