WPL Auction LIVE Streaming: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं लाइव नीलामी, जानें सब कुछ
WPL Auction LIVE Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी नीलामी 15 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगी. यहां जानें नीलामी से जुड़ी जरूरी बातें...
WPL Auction LIVE Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2025 की मिनी नीलामी रविवार 15 दिसंबर को होने वाली है. इस नीलामी में सभी पांच फ्रेंचाइजी 19 स्लॉट को भरने के लिए 120 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. नीलामी पूल में 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं. इसमें एसोसिएट नेशंस के तीन उभरते हुए खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें से 30 खिलाड़ी कैप्ड (9 भारतीय, 21 विदेशी) और 90 अनकैप्ड (82 भारतीय, 8 विदेशी) शामिल हैं. केवल 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
WPL Auction LIVE Streaming: इनपर होंगी नजरें
2025 के लिए होने वाली WPL मिनी नीलामी से पहले अधिकतर टीमों ने अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को बरकरार रखने का फैसला किया है. फिर भी, नीलामी में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों में तेजल हसबनीस, स्नेह राणा, डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हीथर नाइट (इंग्लैंड), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), किम गर्थ (ऑस्ट्रेलिया) और डेनियल गिब्सन (इंग्लैंड) जैसे कुछ महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं.
✅ Live Blog
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 13, 2024
✅ Latest Squads
✅ Exclusive Interviews
Stay ahead of all updates with our exclusive #TATAWPLAuction coverage only on 𝘄𝘄𝘄.𝘄𝗽𝗹𝘁𝟮𝟬.𝗰𝗼𝗺/𝗮𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 💻 📱📊#TATAWPL pic.twitter.com/JzWReohz96
IPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई कमाई
WPL Auction 2025: 15 दिसंबर को होगी नीलामी, फरवरी में होगा महामुकाबला
WPL Auction LIVE Streaming: किसके पर्स में कितना पैसा
- दिल्ली कैपिटल्स – 2.5 करोड़ रुपये
- गुजरात जायंट्स – 4.4 करोड़ रुपये
- मुंबई इंडियंस – 2.65 करोड़ रुपये
- यूपी वॉरियर्स – 3.9 करोड़ रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 3.25 करोड़ रुपये
WPL Auction LIVE Streaming: कब और कहां देखें लाइव
महिला प्रीमियर लीग 2025 की मिनी नीलामी बेंगलुरु में अपराह्न 03:00 बजे शुरू होगी. इसका प्रसारण आधे घंटे पहले शुरू कर दिया जाएगा. इस पूरी नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. टीवी पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. प्रसारण का आधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है. फैंस स्पोर्ट्स 18 – 1 (एसडी और एचडी) पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
WPL Auction LIVE Streaming: रिटेन किए गए खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन : एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड.
गुजरात जायंट्स
रिटेन : एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सतगरे.
मुंबई इंडियंस
रिटेन : अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नैट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन.
यूपी वारियर्स
रिटेन : एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रिटेन : स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा.
यूपी वॉरियर्स से ट्रेड : डैनी व्याट-हॉज.