WPL की धमाकेदार शुरुआत, स्मृति मंधाना की RCB ने गुजरात जाएंट्स को हराकर रचा इतिहास

WPL: 14 फरवरी से वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हुई. पहले ही मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु की टीम ने गुजरात जाएंट्स को बड़ी शिकस्त दी.

By Anant Narayan Shukla | February 15, 2025 7:14 AM
an image

WPL: वेलेंटाइंस डे पर महिलाओं की वीमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज हुआ. पहले ही मैच में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने गुजरात जाएंट्स पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. WPL में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्याादा का रन चेज कर कीर्तिमान रच दिया है. आरसीबी की कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला भले इस मैच में नहीं चला, लेकिन उनकी टीम ने जादुई खेल दिखाते हुए तूफानी बैटिंग की. आरसीबी की जीत में नायक बनीं ऋचा घोष ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाकर बंगलुरु को जीत दिलाई.

पिछली बार की चैम्पियन आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया.  स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला. कप्तान एशले गार्डनर और अनुभवी बेथ मूनी के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने पांच विकेट पर 201 रन बनाये. मूनी ने 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये जबकि गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे. 

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 44 रन जोड़े. मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मंधाना ने लपका. गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन (13 गेंद में 25 रन) के साथ पांच ओवर में 67 रन जोड़े. डोटिन ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. महिलाओं की एशेज श्रृंखला से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को एक ओवर में तीन छक्के लगाये. डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी. रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिये. 

202 रन का पीछा करते हुए आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (नौ) और उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी वियाट हॉज (चार) सस्ते में आउट हो गई जिसके बाद पैरी ने राघवी बिष्ट (25) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 86 रन जोड़े । इसके बाद रिचा ने मोर्चा संभाल लिया. रिचा घोष के 27 गेंद में नाबाद 64 रन और एलिसे पैरी की 34 गेंद में 57 रन की पारी की मदद से गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र के पहले मैच में शुक्रवार को गुजरात जाइंट्स को छह विकेट से हरा दिया. जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य आरसीबी ने नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रिचा ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये. वहीं पैरी ने छह चौके और दो छक्के जड़े. आखिर में कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये.

आरसीबी ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स (GG) द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य को हासिल कर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम था, जिसने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रन का पीछा कर जीत दर्ज की थी.

WPL में सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा स्कोर

202 रन – RCB बनाम GG, वडोदरा (2025)
191 रन – MI बनाम GG, दिल्ली (2024)
189 रन – RCB बनाम GG, ब्रेबोर्न (2023)
179 रन – UPW बनाम GG, ब्रेबोर्न (2023)
172 रन – MI बनाम DC, बेंगलुरु (2024)

WPL इतिहास में एक मैच में बने सर्वाधिक रन

इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में कुल 403 रन बने, जो WPL इतिहास में किसी भी मैच में सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले 2023 में RCB और GG के बीच खेले गए मुकाबले में 391 रन बने थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड था.

WPL के एक मैच में सर्वाधिक रन

403 रन – GG बनाम RCB, वडोदरा (2025)
391 रन – GG बनाम RCB, ब्रेबोर्न (2023)
386 रन – RCB बनाम DC, ब्रेबोर्न (2023)
381 रन – GG बनाम MI, दिल्ली (2024)
380 रन – DC बनाम UPW, DY पाटिल (2023)

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने दिखाई औकात, 174 रनों से रौंदा, 28 रन पर 7 विकेट गिरे

भारी न पड़े ओवर कांफिडेंस! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन वार्म-अप मैच खेलेगा पाकिस्तान और भारत एक भी नहीं

Exit mobile version