Loading election data...

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा को धमकी देने वाला पत्रकार आया सामने, कहा, भेजूंगा मानहानि का नोटिस

Wriddhiman Saha Journalist Controversy साहा ने शनिवार को बीसीसीआई की जांच समिति के सामने पत्रकार धमकी मामले की पूरी जानकारी शेयर की. इसके कुछ ही घंटों के बाद बड़े पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने ट्वीट कर बताया, कि वह पत्रकार कोई और नहीं बल्कि वह ही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2022 7:44 AM

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha ) इस समय फिर से ट्रेंड पर हैं. उन्होंने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बीसीसीआई को बता दिया है. इधर नाम उजागर करने के कुछ ही घंटो बाद कथित रूप से धमकी देने वाले पत्रकार ने वीडियो मैसेज जारी कर भारतीय क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगा दिया. पत्रकार ने साहा को मानहानि का नोटिस भी भेजने की बात कही है.

पत्रकार बोरिया मजूमदार ने साहा पर लगाया गंभीर आरोप

साहा ने शनिवार को बीसीसीआई की जांच समिति के सामने पत्रकार धमकी मामले की पूरी जानकारी शेयर की. इसके कुछ ही घंटों के बाद बड़े पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने ट्वीट कर बताया, कि वह पत्रकार कोई और नहीं बल्कि वह ही हैं. टीवी पत्रकारिता में बड़े नाम मजूमदार ने साहा पर उल्टा आरोप लगा दिया और मानहानि का नोटिस भेजने की धमकी दे डाली.

https://twitter.com/BoriaMajumdar/status/1500155131458818051 Also Read: Wriddhiman Saha News: रिद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताया, BCCI से शेयर किया डिटेल्स

पत्रकार ने साहा पर लगाया स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया. 9 मिनट के उस वीडियो में उन्होंने साहा पर कई गंभीर आरोप लगाये और मामले के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि रिद्धिमान साहा ने जो उनके साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल किया था, उसमें छेड़छाड़ किया गया है. बोरिया मजूमदार ने अपने वीडियो मैसेज में साहा के साथ हुई पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

Wriddhiman saha: रिद्धिमान साहा को धमकी देने वाला पत्रकार आया सामने, कहा, भेजूंगा मानहानि का नोटिस 2

साहा पर मानहानि का दावा ठोकेंगे बोरिया मजूमदार

बोरिया मजूमदार ने कहा, साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, वह पूरी तरह से सही नहीं है. उसमें छेड़छाड़ किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि साहा का इंटरव्यू पहले से ही तय था. लेकिन साहा समय देकर भी उपलब्ध नहीं हो पाये. बोरिया ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि वो रिद्धिमान साहा पर मानहानि का दावा ठोकेंगे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल रिद्धिमान साहा ने कुछ दिनों पहले यह खुलासा किया था कि इंटरव्यू नहीं देने पर एक बड़े पत्रकार ने उन्हें धमकी दी है. आरोप के साथ-साथ साहा ने पत्रकार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. जिसके बाद मामले की जांच के लिए बीसीसीआई ने तीन सदस्यीय समिति गठित की. पहले तो साहा ने बीसीसीआई को उस पत्रकार के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन शनिवार 5 मार्च को उन्होंने समिति के सामने पत्रकार का नाम और पूरी घटना के बारे में जानकारी दे दी.

Next Article

Exit mobile version