Loading election data...

रिद्धिमान साहा ने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली पर लगाया बड़ा आरोप, टीम में चयन नहीं होने से हैं नाराज

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट और टी-20 टीम का एलान कर दिया है. टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा को जगह नहीं दी गयी है. इसको लेकर साहा ने बीसीसीआई पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है और सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ पर भी हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 11:49 AM

अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने शनिवार को खुलासा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन ने उन्हें रिटायरमेंट के बारे में सोचने के लिए कहा था क्योंकि उन्हें चयन के लिए नहीं रखा जायेगा. इससे पहले यह बताया गया था कि रिद्धिमान रणजी ट्रॉफी से हट गये हैं क्योंकि उन्हें बताया गया है कि उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जायेगा.

राहुल द्रविड़ ने दी संन्यास लेने की सलाह : साहा

रिद्धिमान साहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जायेगा. मैं यह तब तक नहीं बता सकता था जब तक मैं भारत टीम के सेटअप का हिस्सा था. यहां तक ​​​​कि कोच राहुल द्रविड़ ने सुझाव दिया कि मैं संन्यास लेने के बारे में सोच सकता हूं. रिद्धिमान ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें टीम में अपनी जगह की चिंता नहीं करनी चाहिए.

Also Read: राहुल द्रविड़ की टीम में मौजूदगी से सबको मिलेगा पर्याप्त अवसर, दिनेश कार्तिक ने कही बड़ी बात
सौरव गांगुली ने किया था आश्वस्त : साहा

साहा ने कहा कि जब मैंने पिछले नवंबर में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोट से राहत के बाद नाबाद 61 रनों की पारी खेली, तो दादा (सौरव गांगुली) ने मुझे व्हाट्सएप पर बधाई दी. उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि जब तक वह बीसीसीआई की कमान संभाल रहे हैं, मुझे किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए. बोर्ड अध्यक्ष के इस तरह के संदेश ने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. लेकिन मैं यह समझने में असफल रहा कि सब कुछ इतनी तेजी से क्यों बदला.

शनिवार को टेस्ट और टी-20 टीम की घोषणा हुई

विशेष रूप से अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शनिवार को श्रीलंका श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया और साहा के अलावा टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी टीम से बाहर कर दिया गया. यहां तक ​​कि अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. इस बीच, रोहित शर्मा को सबसे लंबे प्रारूप में भी टीम का कप्तान बनाया गया. श्रीलंका का दौरा 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ शुरू होगा और उसके बाद 4 मार्च से पांच दिवसीय मैच होंगे.

Also Read: Ranji Trophy 2022: चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी का किया रुख, सौरव गांगुली की मान ली सलाह
भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के आधार पर), रविंद्र जडेजा, जयंत ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

Next Article

Exit mobile version