13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand: रिद्धिमान साहा ने नहीं की दर्द की परवाह, भारत को ऐसे संकट से उबारा

भारत अपनी दूसरी पारी में एक समय संकट की स्थिति में आ गया था, जब 103 रन पर 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये थे. लेकिन टीम इंडिया के लिए संकट मोचक बने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा.

India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत इस समय मजबूत स्थिति में है. सोमवार को खेल के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए केवल 9 विकेट की जरूरत है. आर अश्विन ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को 2 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाया.

रविवार को खेल के चौथे दिन भारत अपनी दूसरी पारी में एक समय संकट की स्थिति में आ गया था, जब 103 रन पर 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये थे. लेकिन टीम इंडिया के लिए संकट मोचक बने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha).

Also Read: IND vs NZ Test: देर से पारी घोषित करने पर श्रेयस अय्यर ने कही यह बात, बताया द्रविड़ का क्या था निर्देश

रिद्धिमान साहा को गले में जकड़न की शिकायत थी, जिसके कारण मैदान पर कम ही नजर आये और उनकी जगह श्रीकर भरत को विकेटकीपिंग करना पड़ा. भरत प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं.

Also Read: IND vs NZ Test Day 4: अय्यर और साहा का अर्धशतक, न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य, लगा पहला झटका

आर अश्विन के आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा क्रिज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उस समय टीम इंडिया 103 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, क्योंकि उसके चोटी के सभी खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गये.

भारत को संकट में देखकर साहा अपने गले की दर्द की परवाह किये बिना मैदान पर बल्ला लेकर उतर गये. फिर उन्होंने ऐसी जीवट पारी खेली की कीवी गेंदबाज नाक रगड़कर रह गये, लेकिन भारत का विकेट नहीं गिरा पाये. साहा ने अय्यर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभायी.

जबकि उसके बाद अक्षर पटेल के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए नाबाद 67 रनों की साझेदारी निभायी. साहा 126 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे, तो अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. साहा ने एक छोर संभाले रखा और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 7 विकेट पर 234 रन पर भारत की दूसरी पारी घोषित की. हालांकि पहली पारी में साहा 12 गेंदों में केवल 1 रन ही बना पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें