Wriddhiman Saha News: रिद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताया, BCCI से शेयर किया डिटेल्स
रिद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बीसीसीआई को बता दिया है. साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा धमकी देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है.
टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha ) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जब उन्हें टीम में नजरअंदाज किया गया तो उन्होंने सौरव गांगुली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. फिर उन्होंने एक बड़े पत्रकार पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया.
पत्रकार धमकी मामले में आया बड़ा मोड़
रिद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बीसीसीआई को बता दिया है. साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा धमकी देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है. मालूम हो जब साहा ने खुलासा किया था कि उन्हें एक बड़े पत्रकार ने धमकी दी है, तो इसकी चौतरफा निंदा की गयी और बीसीसीआई ने इसकी जांच के लिए एक समिति गठित कर दी. समिति ने साहा से मिलकर मामले की पूरी जानकारी ली.
Also Read: रिद्धिमान साहा के समर्थन में उतरा भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन, पत्रकार की धमकी की निंदा की
बीसीसीआई ने साहा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की
तीन सदस्यीय समिति ने इस पत्रकार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये शनिवार को साहा से मुलाकात की. साहा ने समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद पत्रकारों से कहा, मुझे जो कुछ पता था, मैंने वो सब समिति को बता दिया है. मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है. मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे.
साहा ने पहले पत्रकार का नाम बताने से किया था इनकार
रिद्धिमान साहा ने इससे पहले कहा था कि वो पत्रकार का नाम कभी नहीं बतायेंगे. साहा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था कि वह इंसानियत के आधार पर पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे. मैं इससे दुखी और आहत था. मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की धमकी का सामना करे. मैंने फैसला किया कि मैं लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम को जाहिर नहीं करूंगा. मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं.
राहुल द्रविड़ पर साहा ने लगाया था बड़ा गंभीर आरोप
रिद्धिमान साहा ने अपने चयन को लेकर राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और सौरव गांगुली के साथ हुई निजी बातचीत का खुलासा किया था. रिद्धिमान साहा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर गंभीर आरोप लगाया था. साहा ने द्रविड़ के साथ हुई बातचीत का खुलासा कर दिया था. साहा ने मीडिया से कहा था कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका शृंखला के बाद द्रविड़ ने उन्हें आपसी बातचीत में संन्यास लेने पर विचार करने की सलाह दी थी.