13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Retirement: ऋद्धिमान साहा की घोषणा, रणजी के बाद क्रिकेट से संन्यास

40 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने रविवार रात ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी. 2008 में आईपीएल में पदार्पण किया था. 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अपने 14 साल के क्रिकेट कैरियर को अलविदा कह दिया.

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने घोषणा की कि रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र के वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. बंगाल के इस 40 वर्षीय विकेटकीपर ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 40 टेस्ट और नौ एकदिवसीय मैच खेले. साहा ने अपना पहला मैच द. अफ्रीका के विरुद्ध खेला था.

Image 17
ऋद्धिमान साहा. सोशल मीडिया इमेज

साहा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा, क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सत्र होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने और संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने रविवार देर रात जारी पोस्ट में कहा आइए इस सत्र को यादगार बनाएं. पिछले साल केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. उन्हें पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड की केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था. साहा को 2016 में उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई यादगार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था. साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था.

पिछले महीने की 24 तारीख को ही 40 साल के होने वाले साहा ने रणजी में प. बंगाल के लिए प्रतिनिधित्व किया. विकेटकीपर बल्लेबाज पश्चिम बंगाल के शक्तिगढ़  में पैदा हुए थे. उन्होंने आईपीएल में गृह राज्य की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने आईपीएल में 170 मैच खेले. आईपीएल में उन्होंने अपना एकमात्र शतक 2014 में पंजाब किंग्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था. साहा ने फर्स्ट क्लास के पदार्पण मैच में शतक लगाया था, जिसके बाद वे चयनकर्ताओं की नजर में आए थे. लेकिन धोनी की चमक के आगे वे ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके. हालांकि वे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं इस पर कोई सूचना नहीं दी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें