WTC 2023 Prize Money: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जगह बनायी है, पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी और खिताब पर कब्जा करना चाहेगी. तो आइए आपको बताते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है.
आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की प्राइज मनी में इजाफा किया गया है. इस बार फाइनल के विजेता टीम को 16 लाख डॉलर यानी 13 करोड़ रुपये ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर यानी 6.61 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. पिछली विजेता टीम से इस बार खिताब जीतने वाली टीम को करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपये ज्यादा मिलेंगे. विजेता और उपविजेता को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका को 3.5 करोड़, इंग्लैंड को 2.8 करोड़, श्रीलंका को 1.6 करोड़ जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को प्राइज मनी के रूप में 82-82 लाख रुपये दिए जाएंगे.
पहले चक्र की वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही. कीवी टीम ने फाइनल में भारत के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. तब विजेता टीम को 11.71 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए थे. वहीं उपविजेता भारत को 5.8 करोड़ रुपये मिले थे. तब संयुक्त विजेता के लिए 8.78 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को 3.3 करोड़, इंग्लैंड को 2.5 करोड़, पाकिस्तान को 1.5 करोड़ और दूसरी टीमों को 73-73 लाख रुपये दिए गए थे. अब