20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final 2021 : भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में 4000 दर्शकों को मिलेगी एंट्री, बेचे जाएंगे केवल 2 हजार टिकट

WTC Final 2021, 4000 audience get entry, India-New Zealand Test, only 2 thousand tickets sold आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद क्रिकेट फैन्स को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इधर इस हाईवेल्टेज मुकाबले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि साउथम्पटन में होने वाले चैंपिनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है.

  • भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले को देखेंगे 4 हजार दर्शक

  • 18 जून से होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला

  • इंग्लैंड दौरे पर दो जून को जाएगी टीम इंडिया

आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद क्रिकेट फैन्स को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इधर इस हाईवेल्टेज मुकाबले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि साउथम्पटन में होने वाले चैंपिनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है.

4 हजार दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 4 हजार दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है. हालांकि इसमें 50 प्रतिशत आईसीसी के प्रायोजक और अन्य हितधारकों होंगे.

Also Read: ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए कोरेंटिन

केवल दो हजार टिकट ही बेचे जाएंगे

मालूम हो इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी के बाद आईसीसी, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में दर्शकों की एंट्री होगी. लेकिन इसके लिए केवल 2 हजार टिकट ही बेचे जाएंगे. हालांकि अब तक दो हजार से अधिक लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिया है.

कोरोना संक्रमण के मामले कम, 2019 के बाद पहली बार दर्शकों को मिली एंट्री

मालूम हो इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी के बाद काउंटी क्रिकेट में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है. 2019 के बाद पहली बार काउंटी क्रिकेट में दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा है. करीब 1500 लोगों को लीसेस्टरशर और हैंपशर के बीच काउंटी मैच देखने की अनुमति दी गई थी.

गौरतलब है भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के करीब तीन महीने लंबे दौरे पर रवाना होगी. फिलहाल भारतीय टीम इस समय मुंबई के होटल में तैयार किये गये बायो बबल में है. जहां दो सप्ताह गुजारने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. कोहली की अगुआई में इंग्लैंड दौरे पर 20 सदस्यीय टीम जाने वाली है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें