आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2019-2021) का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 2019 से आरंभ हुए इस चैंपियनशिप में भारत की टीम सबसे अधिक मैच जीतकर सबसे अधिक अंक लेकर फाइनल में पहुंची है, तो न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए भारत के साथ भिड़ंत के लिए तैयार है.
आईसीसी के इस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही फाइनल में जगह नहीं बना पायी, लेकिन इसके बावजूद कई रिकॉर्ड्स पर कंगारुओं का अब भी दबदबा कायम है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन मार्नस लाबुस्चगने के नाम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुस्चगने के नाम है. उन्होंने 13 मैचों की 23 पारियों में 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक 1675 रन बनाये हैं. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट ने 20 मैचों की 37 पारियों में 3 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1660 रन बनाये हैं. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 17 मैचों की 28 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1095 रन बनाये हैं. जबकि भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 11 मैचों की 17 पारियों में 4 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 1030 रन बनाये हैं. विराट कोहली ने 14 मैचों की 22 पारियों में दो शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 877 रन बनाये हैं.
सबसे अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस के नाम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने चटकाये हैं. कमिंस ने 14 मैचों की 28 पारियों में सबसे अधिक 70 विकेट चटकाये हैं. जिसमें 1 बार उन्होंने 28 रन देकर 5 विकेट लिये. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. उन्होंने 17 मैचों की 32 पारियों में 69 विकेट लिये. जिसमें एक बार 6 और एक बार 10 विकेट भी चटकाये.
Also Read: IPL 2021 के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत-इग्लैंड टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा बदलाव ?
भारत की ओर से आर अश्विन इस दौड़ में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में अब तक 67 विकेट चटकाये हैं. जिसमें 4 बार पांच विकेट या उससे अधिक लिये हैं. अश्विन ने एक बार 7 और एक बार 9 विकेट लिये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra