भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन मिलने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले फैन्स के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जैसे मैच ड्रा या टाई होने की स्थिति में क्या होगा? अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? यहां हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसी स्थिति आईसीसी क्या फैसला ले सकती है. क्या है नियम और शर्तें.
मैच ड्रा या टाई होने की स्थिति में क्या होगा?
चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अगर दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन करती हैं और पांचवें दिन तक मैच का कोई फैसला नहीं होता है, तो वैसी स्थिति में क्या होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैसी स्थिति में आईसीसी कोई भी टाई ब्रेकर नहीं करायेगी. बल्कि उस स्थिति में दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा?
दूसरा सवाल है कि चैंपियनशिप फाइनल अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो आईसीसी क्या फैसला ले सकती है. वैसी स्थिति में आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे रखा है. लेकिन इसके लिए दो सेशन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हो. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आखिरी दिन मैच एक घंटा पहले शुरू किया जा सकता है.
Also Read: कोरोना ने ली एक और भारतीय क्रिकेटर की जान, खेल जगत में शोक की लहर
आईसीसी जल्द जारी करेगा चैंपियनशिप फाइनल को लेकर नियम और शर्तें
आईसीसी बहुत जल्द चैंपियनशिप फाइनल को लेकर नियम और शर्तें जारी करेगा. टीम इंडिया को भी इसका बेसब्री से इंतजार है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra